ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के गृह जिला की सड़कों के हाल, मरीज को पालकी से पहुंचाया गाड़ी तक

author img

By

Published : Feb 29, 2020, 8:35 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में सड़कों की बदहाली के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते दुर्गम गांव शिधारी में ग्रामीणों ने मरीज को कुर्सी की पालकी बना कर गाड़ी तक पंहुचाया.

Thata Samlavas road is in bad condition
थाटा-समलवास सड़क की खस्ता हालत

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में सड़कों की बदहाली के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते दुर्गम गांव शिधारी में ग्रामीणों ने मरीज को कुर्सी की पालकी बना कर गाड़ी तक पंहुचाया. इस दौरान लगभग 6 लोगों ने पालकी कंधे पर लादकर 3 किलोमीटर का सफर बर्फ व कीचड़ भरे रास्ते से तय किया.

वहीं, ग्रामीणों की गुहार के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग उक्त सड़क को खोलने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाया है.

वीडियो.

सराज के बालीचौकी उपमंडल के तहत आने वाली थाटा-समलवास सड़क दिसंबर से बंद पड़ी है. स्थानीय पंचायत के प्रधान महेंद्र राणा ने बताया कि सड़क पर 1 महीने से ज्यादा चले आंदोलन के बावजूद भी इस मार्ग पर बस नहीं चली है और न ही मार्ग को वाहनों के लिए दुरुस्त किया गया है.

वहीं, थाटा-समलवास सड़क को लेकर लोक निर्माण विभाग का कहना है कि जल्द ही उक्त मार्ग को बसों के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गहरी नाली में गिरा बेसहारा बैल, PWD के खिलाफ लोगों ने जताया रोष

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में सड़कों की बदहाली के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते दुर्गम गांव शिधारी में ग्रामीणों ने मरीज को कुर्सी की पालकी बना कर गाड़ी तक पंहुचाया. इस दौरान लगभग 6 लोगों ने पालकी कंधे पर लादकर 3 किलोमीटर का सफर बर्फ व कीचड़ भरे रास्ते से तय किया.

वहीं, ग्रामीणों की गुहार के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग उक्त सड़क को खोलने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाया है.

वीडियो.

सराज के बालीचौकी उपमंडल के तहत आने वाली थाटा-समलवास सड़क दिसंबर से बंद पड़ी है. स्थानीय पंचायत के प्रधान महेंद्र राणा ने बताया कि सड़क पर 1 महीने से ज्यादा चले आंदोलन के बावजूद भी इस मार्ग पर बस नहीं चली है और न ही मार्ग को वाहनों के लिए दुरुस्त किया गया है.

वहीं, थाटा-समलवास सड़क को लेकर लोक निर्माण विभाग का कहना है कि जल्द ही उक्त मार्ग को बसों के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गहरी नाली में गिरा बेसहारा बैल, PWD के खिलाफ लोगों ने जताया रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.