मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में सड़कों की बदहाली के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते दुर्गम गांव शिधारी में ग्रामीणों ने मरीज को कुर्सी की पालकी बना कर गाड़ी तक पंहुचाया. इस दौरान लगभग 6 लोगों ने पालकी कंधे पर लादकर 3 किलोमीटर का सफर बर्फ व कीचड़ भरे रास्ते से तय किया.
वहीं, ग्रामीणों की गुहार के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग उक्त सड़क को खोलने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाया है.
सराज के बालीचौकी उपमंडल के तहत आने वाली थाटा-समलवास सड़क दिसंबर से बंद पड़ी है. स्थानीय पंचायत के प्रधान महेंद्र राणा ने बताया कि सड़क पर 1 महीने से ज्यादा चले आंदोलन के बावजूद भी इस मार्ग पर बस नहीं चली है और न ही मार्ग को वाहनों के लिए दुरुस्त किया गया है.
वहीं, थाटा-समलवास सड़क को लेकर लोक निर्माण विभाग का कहना है कि जल्द ही उक्त मार्ग को बसों के लिए बहाल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गहरी नाली में गिरा बेसहारा बैल, PWD के खिलाफ लोगों ने जताया रोष