मंडी: मंडी जिले के तहत करसोग में तहसीलदार को नगर पंचायत सचिव के (Nagar Panchayat Karsog) अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है. प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने के बाद डीसी मंडी ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं. इन आदेशों के मुताबिक नगर पंचायत सचिव का अतिरिक्त कार्यभार का जिम्मा अब नायब तहसीदार देखेंगे. पिछले कई महीनों से नगर पंचायत में सचिव का पद खाली चल रहा है. इस तरह नगर पंचायत का काम प्रभावित न हो, इसलिए तहसीलदार करसोग को नगर पंचायत सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था.
लेकिन करसोग एक बहुत बड़ा और कठिन भौगौलिक स्थिति वाला क्षेत्र है. ऐसे में तहसीलदार के पास राजस्व से संबधित कार्य का काफी भार रहता था. इस कारण काम का अधिक बोझ होने के साथ लोगों को भी काम करवाने में परेशानी न हो, इसको देखते हुए तहसीलदार को नगर पंचायत सचिव के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया गया है. उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी का कहना है कि करसोग नगर पंचायत सचिव का अतिरिक्त कार्यभार अब नायब तहसीदार को सौंपा गया है. इस अतिरिक्त जिम्मेवारी से तहसीलदार को भार मुक्त किया गया है. इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.