मंडी: शिक्षक दिवस पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में पूर्व छात्र संघ ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उद्योग व तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. विक्रम सिंह ठाकुर ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए भारत की पुरातन गुरु-शिष्य परंपरा को दुनिया के लिए सौगात बताया.
मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर शिक्षा हब के रूप में उभर कर सामने आया है. यहां अनेक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान हैं जहां प्रदेश और देश के बच्चे उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा की राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर पिछले 60 वर्ष से प्रदेश को कई शिक्षक और अधिकारी दे चुका है. उन्होंने कहा की पूर्व छात्र संघ ने एसोसिएशन बना कर सभी रिटायर अधिकारियों को साथ लेकर चलने एक सराहनीय कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें: एयरसेल-मैक्सिस मामले में पी चिदंबरम और कार्ति को मिली राहत