मंडी: कोरोना महामारी को लेकर सरकार की चिंता में अपने को शामिल करते हुए टैक्सी ऑपरेटर्स ने स्थिति सामान्य होने तक अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है. जानकारी देते हुए जिला मंडी टैक्सी एकता संगठन के प्रधान महेंद्र गुलेरिया ने बताया कि इस समय कोरोना की महामारी खतरनाक स्थिति तक पहुंच गई है.
सरकार के साथ-साथ सभी जनता इसे लेकर चिंतित हैं. ऐसे में इस चिंता में खुद को शामिल करते हुए टैक्सी ऑपरेटर्स जो परमिट फीस व अन्य मांगों को लेकर 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं स्थिति सामान्य होने तक अपने आंदोलन को स्थगित कर रहे हैं.
'मांगों को मान लिया तो स्थगित आंदोलन को वापस ले लिया जाएगा'
प्रधान ने बताया कि बुधवार को जिला की सभी यूनियनों के प्रधानों व राज्य प्रधान के साथ हुई वर्चुअल बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ने इस दौरान उनकी मांगों को मान लिया तो स्थगित आंदोलन को वापस ले लिया जाएगा.
'मदद की कोई जरूरत पड़ती है तो पूरा सहयोग दिया जाएगा'
उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी निर्णय लिया कि कोरोना काल में सरकार को यदि उनकी मदद की कोई जरूरत पड़ती है तो पूरा सहयोग दिया जाएगा. विपदा की इस घड़ी में सभी टैक्सी ऑपरेटर्स सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर इस बीमारी के खिलाफ लड़ेंगे.
जिला प्रधान ने बताया कि बुधवार से हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. प्रधान ने तीन दिन तक इस हड़ताल में सहयोग करने के लिए सभी टैक्सी ऑपरेटर्स का आभार जताया गया और इस दौरान शांति बनाए रखने के लिए भी सभी का धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बुधवार को कोरोना से 32 लोगों की मौत, 3842 नए मामले आए सामने