सुंदरनगर: आबकारी एवं कराधान विभाग ने दो वाहनों में बिना कागजात के खिलौने और बीड़ी ले जाने पर 14 लाख 45 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. विभाग ने एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग सुंदरनगर के सहायक आयुक्त ललित पोसवाल, सहायक अधिकारी हंसराज वर्मा और रितेश कटोच की टीम को सूचना मिली थी कि दो वाहनों में बिना बिल और वैध कागजातों के बीड़ी और खेल का सामान लाया जा रहा है. इस पर विभाग ने सुंदरनगर में कंट्रोल गेट के पास नाका लगाया था.
14 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना
नाके में दोनों वाहनों को चेकिंग के लिए रोका गया. गाड़ियों में भारी मात्रा में बीड़ी और विभिन्न खेलों से जुड़े उपकरण और अन्य सामान रखा हुआ था. गाड़ी चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति सारे सामान का कोई बिल और उससे संबंधित कागज प्रस्तुत नहीं कर पाए. इस पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने गलत तरीके और बिना बिल के सामान लाने पर 14 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माने के रूप में वसूल की.
इसके अतिरिक्त सीजीसीआर एक्ट के तहत 27 हजार की अतिरिक्त राशि भी वसूली गई. सीजीसीआर की यह राशि रोड टैक्स के रूप में वूसली गई है. सुंदरनगर के राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी ललित पोसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: बारिश के चलते किन्नौर में अलर्ट जारी, पहाड़ियों से गिर रहे हैं पत्थर, सफर न करें लोग