करसोग: जिला मंडी के करसोग में लोगों के लिए राहत भरी खबर है. गर्मियां पड़ते ही टारिंग का कार्य शुरू हो गया है. पीडब्ल्यूडी ने इस सीजन में उपमंडल के तहत पड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रों में 65 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य तय किया है. इसमें पीएमजीएसवाई में बनी नई सड़कों सहित एनुअल मेंटेनेस प्लान के तहत सड़कें शामिल हैं.
विभाग के मुताबिक इस गर्मी के सीजन में पीएमजीएसवाई के तहत बनी 40 किलोमीटर सड़कों को पक्का किया जाना है. इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में 25 किलोमीयर सड़कों को एनुअल मेंटेनेंस प्लान के तहत चकाचक किया जाएगा.
ठेकेदारों को मानसून सीजन से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश
पिछले साल लॉकडाउन की वजह से टारिंग के लिए निर्धारित टारगेट को पूरा नहीं हो सका था, लेकिन इस सीजन में बची ऐसी सभी सड़कों को भी पक्का किया जाएगा. अब सोमवार से टारिंग का कार्य शुरू हो गया है, ऐसे में सभी ठेकेदारों को मानसून सीजन से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
करसोग में पीएमजीएसवाई के तहत सबसे अधिक सड़कों का जाल बिछा है. यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तक अब तक कुल 55 सड़कों का निर्माण किया गया है. इसमें फेज टू में सड़कों को पक्का किया जा रहा है. जिसके लिए चरणबद्ध तरीके से हर साल सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य तय किया जाता है.
34 हजार से अधिक की आबादी उठा रही सुविधा का लाभ
करसोग में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनी सड़कों से ग्रामीणों की तकदीर बदल रही है. वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 34,852 की आबादी सड़क सुविधा का लाभ उठा रही है. उपमंडल के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले किसान और बागवान अब सड़कों का जाल बिछने से अपनी फसलों को प्रदेश सहित देश की बड़ी मंडियों में बिना किसी परेशानी के पहुंचा रहे हैं. इसमें कई सड़कों का फेज टू का कार्य भी पूरा हो चुका है. जिससे 168 गांव में लोग घरद्वार पर सड़क सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.
पीडब्ल्यूडी करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि टारिंग का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि इस सीजन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बची 40 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, एनुअल मेंटेनेंस प्लान के अंतर्गत भी 25 किलोमीटर सड़कों को भी चकाचक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- SSC हमीरपुर की भर्तियों पर छाया संकट, कोरोना काल में परीक्षाएं करवाना होगा मुश्किल