मंडी: जर्मनी के बर्लिन में 17 जून से 25 जून 2023 तक होने वाली विशेष ओलंपिक समर गेम्स में भारतीय यूनिफाइड वॉलीबॉल टीम में सुंदरनगर के साकार स्कूल के छात्र सूरज का चयन हुआ है. जिसके उपरांत सूरज को सम्मान देने के लिए विशेष ओलंपिक भारत मंडी चैप्टर ने सुंदरनगर में एक कार्यक्रम रखा. जिसमें सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और विशेष अतिथि के रूप में विशेष ओलंपिक भारत मंडी चैप्टर के अध्यक्ष जगदीश राणा उपस्थित रहे.
सुंदरनगर का सूरज जर्मनी में खेलेगा स्पेशल ओलंपिक: इस दौरान विधायक राकेश जम्वाल ने खिलाड़ी सूरज व कोच अमन को सम्मानित किया. विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि जर्मनी के बर्लिन में विशेष ओलंपिक की समर गेम्स में सुंदरनगर के खिलाड़ी सूरज का चयन होना सभी के लिए भी गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि सूरज इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश और देश का नाम ऊंचा करेगा. राकेश जम्वाल ने कहा कि सूरज की कड़ी मेहनत और विशेष ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका नड्डा की कोशिशों के कारण ही आज सुंदरनगर का बेटा जर्मनी में खेलने जा रहा है.
'हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का पल': विशेष ओलंपिक भारत मंडी चैप्टर के अध्यक्ष जगदीश राणा ने कहा कि सूरज जर्मनी के बर्लिन में होने वाली विशेष ओलंपिक समर गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. विशेष ओलंपिक समर गेम्स में सूरज के भारतीय यूनिफाइड वॉलीबॉल टीम में चयन होने से हिमाचल के साथ-साथ सुंदरनगर का नाम भी ऊंचा हुआ है.
ये रहे उपस्थित: इस अवसर पर कैप्टन शेर सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष विशेष ओलंपिक भारत मंडी चैप्टर, रोशन सैनी उपाध्यक्ष, अधिवक्ता संजय धीमान सचिव, अजय शर्मा प्रोग्राम मैनेजर विशेष ओलंपिक भारत हिमाचल, साकार स्कूल कमेटी के फाउंडर महेश शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, खिलाडी सूरज की माता द्रोपदी और कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढे़ं: बर्लिन स्पेशल ओलंपिक में हिमाचल के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, देश के 198 एथलीट लेगें हिस्सा