मंडी: मंडी जिले की सुंदरनगर विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी राकेश जम्वाल जीत चुके हैं, जो पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. पहले राउंड में उन्हें 4993, दूसरे में 4305, तीसरे में 3314, चौथे में 2988, 5वें में 3467, छठे में 2484, सातवें में 2953, आठवें में 3711 और 9वें राउंड में 198 मत मिले. इन्हें कुल 28413 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल को कुल 20,588 वोट मिले हैं. यह निर्वाचन क्षेत्र, अनारक्षित सीटों में शामिल है. सुंदरनगर विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा के राकेश जम्वाल ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2012 में यहां कांग्रेस ने कब्जा जमाया था. सुंदरनगर विधानसभा सीट पर लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी पार्टी ने राज किया है. (Sundernagar Assembly Seat).
पिछले चुनावों के नतीजे : 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश जम्वाल ने जीत दर्ज की थी, उन्हें 32545 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल को 23282 मत मिले थे. इस तरह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश जम्वाल ने 9263 मत के अंतर से जीत हासिल की थी. इससे पहले 2012 में कांग्रेस के प्रत्याशी सोहनलाल ने जीत दर्ज की थी. 2007 में यहां से भाजपा के प्रत्याशी रूप सिंह ने जीत दर्ज की थी. 2003 में कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल ठाकुर जीते थे.
छह बार जीत चुके हैं भाजपा के रूप सिंह ठाकुर: सुंदरनगर विधानसभा सीट पर भाजपा नेता रूप सिंह ठाकुर 6 बार विधायक रह चुके हैं. 1972 के विधानसभा चुनावों में यहां से गंगा सिंह ने जीत दर्ज की थी. 1977 में रूप सिंह ने जनता पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की और हिमाचल प्रदेश के सबसे युवा मंत्री भी बने. दूसरी बार 1982 में विधायक का चुनाव जीते, इसके बाद 1985 में विधायक चुने गए, फिर 1990 में रूप सिंह चौथी बार विधायक बने. 1998 में रूप सिंह पांचवीं बार और 2007 में छठी बार विधायक चुने गए.
जब राकेश जम्वाल को मिला था रूप सिंह का साथः 2017 में राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा. 2017 के विधानसभा चुनावों में रूप सिंह ठाकुर ने राकेश जम्वाल का साथ दिया और 100 से अधिक जनसभाओं में उनके लिए वोट मांगे मांगे थे. जिसके दम पर राकेश जम्वाल विधानसभा पहुंचने में कामयाब हुए. राकेश जम्वाल ने 9263 मतों से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में सोहनलाल ठाकुर को हार का मुंह देखना पड़ा.
इसके उपरांत रूप सिंह ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी और सरकार में कोई भी पद न मिलने और किसी कार्यक्रम व जनसभा में न्योता न देने पर रूप सिंह ठाकुर के समर्थक काफी नाराज दिखे. नाराजगी से खफा होकर रूप सिंह ठाकुर के बेटे अभिषेक ठाकुर पिछले 5 वर्षों से लगातार जनता के बीच डटे रहे और 2022 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय चुनावी मैदान में कूद गए.
इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबलाः अभिषेक ठाकुर के चुनावी समर में कूदने के उपरांत सुंदरनगर में एक बार फिर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला. यहां पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से राकेश जम्वाल चुनावी मैदान में हैं. वहीं दूसरी ओर सोहन लाल ठाकुर कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. रूप सिंह ठाकुर के पुत्र अभिषेक ठाकुर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं.
सुंदरनगर से 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान मेंः सुन्दरनगर विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार सोहन लाल, भाजपा से राकेश जम्वाल, आम आदमी की प्रत्याशी पूजा वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के नारायण सिंह, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के उम्मीदवार रणविजय सिंह, आजाद प्रत्याशियों में हेत राम, टेक चंद, अभिषेक ठाकुर व ठाकुर सिंह सहित 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस बार यहां 75.31% मतदान हुआ है.