सुंदरनगरः जिला मंडी की सुदंरनदर पुलिस ने मोबाइल चोर को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को सुंदरनगर पुलिस थाना में जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले एक युवक ने मोबाइल फोन चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था.
शिकायतकर्ता के अनुसार उसका मोबाइल चतरोखड़ी में स्थित किराए के कमरे से चोरी हो गया था. पुलिस ने जांच शुरू करने के बाद 19 वर्षीय विशाल नाम के युवक को हिरासत में लिया.
इतना ही नहीं आरोपी के खिलाफ कुल्लू जिला के बंजार और मंडी के पंडोह में भी चोरी के मामले दर्ज हैं. आरोपी को सुंदरनगर की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस टीम ने इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर विशाल को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ कर अन्य मामलों में भी रिक्कवरी की जाएगी. गुरबचन सिंह ने कहा कि आरोपी को दोबारा 15 फरवरी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.