ETV Bharat / state

सुंदरनगर में शुरू हुआ भांग उखाड़ो अभियान, उखाड़े गए सैकड़ों पौधे

हर साल की तरह इस साल भी पुलिस ने भांग उखाड़ो अभियान शुरू कर दिया गया है. सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत पुलिस थाना सुंदरनगर और बीएसएल थाना के अधिकारियों और कर्मियों ने क्षेत्र में जगह-जगह उगे भांग के पौधों को नष्ट किया. भांग उखाड़ों अभियान 22 से 28 जून तक चलाया जा रहा है. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा.

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:45 PM IST

cannabis plants
भाग उखाड़ते हुए पुलिसकर्मी

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के युवा दिन-प्रतिदिन नशे के जाल में फंसते जा रहे है. वहीं, कोरोना महामारी के इस दौर में पुलिस कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ अपने सामाजिक दायित्व को पूरी निष्ठा से निभा रही है. इसके अंतर्गत हर साल की तरह इस साल भी पुलिस ने भांग उखाड़ो अभियान शुरू कर दिया है.

इस अभियान के दौरान पुलिस की ओर से स्थानीय संगठनों और लोगों की सहभागिता से सड़क और अन्य स्थानों पर भांग के पौधे को नष्ट किया जा रहा है. सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत पुलिस थाना सुंदरनगर और बीएसएल थाना के अधिकारियों और कर्मियों ने जगह-जगह प्राकृतिक रूप से उगे भांग के पौधों को नष्ट किया.

destroyed cannabis plants
भाग उखाड़ते हुए पुलिसकर्मी

सुंदरनगर पुलिस की ओर से थाना प्रभारी कमलकांत के दिशा-निर्देशानुसार हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल धीरज, एचएचजी मान सिंह ने टैक्सी चालकों के साथ जल भवन और टैक्सी स्टैंड के आसपास उगी भांग को नष्ट किया.

वहीं, बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस थाना के एएसआई नीलम सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों की ओर से स्थानीय लोगों की सहायता से बीबीएमबी क्षेत्र के अंतर्गत भांग के पौधों को नष्ट किया गया. वहीं, बीएसएल पुलिस थाना के अधीन निहरी पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल केसर सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने भी अपने क्षेत्र में भांग उखाड़ो अभियान चलाया.

जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी जून और जुलाई महीने में पुलिस ने क्षेत्र में भांग उखाड़ो अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि भांग उखाड़ो अभियान 22 से 28 जून तक चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क किनारे और अन्य स्थानों पर उगे भांग के पौधों को नष्ट किया जाएगा.

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के युवा दिन-प्रतिदिन नशे के जाल में फंसते जा रहे है. वहीं, कोरोना महामारी के इस दौर में पुलिस कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ अपने सामाजिक दायित्व को पूरी निष्ठा से निभा रही है. इसके अंतर्गत हर साल की तरह इस साल भी पुलिस ने भांग उखाड़ो अभियान शुरू कर दिया है.

इस अभियान के दौरान पुलिस की ओर से स्थानीय संगठनों और लोगों की सहभागिता से सड़क और अन्य स्थानों पर भांग के पौधे को नष्ट किया जा रहा है. सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत पुलिस थाना सुंदरनगर और बीएसएल थाना के अधिकारियों और कर्मियों ने जगह-जगह प्राकृतिक रूप से उगे भांग के पौधों को नष्ट किया.

destroyed cannabis plants
भाग उखाड़ते हुए पुलिसकर्मी

सुंदरनगर पुलिस की ओर से थाना प्रभारी कमलकांत के दिशा-निर्देशानुसार हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल धीरज, एचएचजी मान सिंह ने टैक्सी चालकों के साथ जल भवन और टैक्सी स्टैंड के आसपास उगी भांग को नष्ट किया.

वहीं, बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस थाना के एएसआई नीलम सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों की ओर से स्थानीय लोगों की सहायता से बीबीएमबी क्षेत्र के अंतर्गत भांग के पौधों को नष्ट किया गया. वहीं, बीएसएल पुलिस थाना के अधीन निहरी पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल केसर सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने भी अपने क्षेत्र में भांग उखाड़ो अभियान चलाया.

जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी जून और जुलाई महीने में पुलिस ने क्षेत्र में भांग उखाड़ो अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि भांग उखाड़ो अभियान 22 से 28 जून तक चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क किनारे और अन्य स्थानों पर उगे भांग के पौधों को नष्ट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.