सुंदरनगर: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर में गत दिनों एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुराना बस अड्डा के समीप एक निजी होटल में जा घुसा था. जिसके चलते होटल के बाहर रेहड़ी लगाकर पिछले तकरीबन 25 सालों से सब्जी बेचने का काम करने वाला किशोरी लाल पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं.
किशोरी लाल का रोजी रोटी कमाने का एकमात्र यही साधन है. जिससे वह अपने परिवार का रोजाना भरण पोषण करता है, लेकिन इस हादसे की चपेट में आने से उसका कारोबार तहस-नहस हो गया. जिसकी मदद के लिए सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर ने अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं और नए सिरे से रोजगार करने के लिए इस वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में 10 हजार की आर्थिक मदद प्रदान की है.
व्यापार मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है
सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कुमार उर्फ बब्बू पंसारी और सदस्यों में सुरेश कुमार, रोहित कौशल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौर में एक गरीब और सब्जी का कारोबार करने वाले किशोरी लाल के लिए सुकेत व्यापार मंडल फरिश्ता बनकर आया है. जिसके लिए उन्होंने समस्त व्यापार मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है.
वहीं, दूसरी ओर सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कुमार उर्फ बब्बू कौशल ने सब्जी विक्रेता को आश्वस्त किया है कि वह अपना धंधा फिर से शुरू करें और अगर भविष्य में भी कोई मदद की जरूरत होगी तो उसके व्यापार मंडल उसके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है.
ट्रक हादसे में दुकान को काफी नुकसान हुआ था
हरी सब्जी कारोबारी किशोरी लाल का कहना है कि ट्रक हादसे में उसकी दुकान को काफी नुकसान हुआ था जिसको लेकर उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन सुकेत व्यापार मंडल के सहायता से उन्हें राहत मिली है.
सहायता करने के लिए तैयार हैं
वहीं, सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल का कहना है कि उन्होंने सब्जी विक्रेता की 10 हजार की राशि देकर सहायता की है. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर सब्जी कारोबारी को और भी दिक्कत होती है तो वह सहायता करने के लिए तैयार हैं.