ETV Bharat / state

सुकेत सर्व देवता कमेटी की बैठक आयोजित, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

महामाया मंदिर सुंदरनगर में सुकेत सर्व देवता कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कई विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें लॉकडाउन का देव संस्कृति पर प्रभाव और युवा देव कारदार संगठन बनाने पर चर्चा की गई.

Suket Sarv Devta Committee
सुकेत सर्व देवता कमेटी
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 3:59 PM IST

सुंदनरगर/मंडी: सुकेत सर्व देवता कमेटी की बैठक का आयोजन महामाया मंदिर सुंदरनगर में प्रधान अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें अभी तक सरकार के मंदिर न खोलने के निर्देश, लॉकडाउन का देव संस्कृति पर प्रभाव, राज्य स्तरीय देवता कमेटी का गठन और युवा देव कारदार संगठन बनाने पर चर्चा की गई.

इस बैठक में कहा गया कि प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों से मंदिर खोलने के लिए बैठक की, जिसमें सभी उपायुक्तों ने अभी मंदिर खोलने के लिए असहमति जाहिर की, जोकि बिल्कुल गलत है. मंदिरों के बंद होने से देव संस्कृति और परंपराओं का निर्वाह पूरी तरह से नहीं हो रहा है.

इसलिए देवता कमेटी जल्द ही डीसी मंडी से इस विषय को लेकर मिलेगी. सुकेत सर्व देवता कमेटी ने सभी देवता कमेटियों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने निर्वाचित विधायकों से मिले और मंदिरों को खोलने के लिए कहें.

वीडियो.

युवाओं को जोड़ेगी देवता कमेटी

सुकेत सर्व देवता कमेटी जल्द ही युवाओं के लिए देवभूमि युवा देव कारदार संगठन बनाने जा रही है. इस संगठन के लिए संपूर्ण हिमाचल प्रदेश के युवाओं को जोड़ा जाएगा. संगठन का निर्माण ब्लॉक स्तर से राज्य स्तर तक किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही गाइडलाइंस और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

राज्य स्तरीय देवता कमेटी का गठन जरूरी

राज्य स्तरीय देवता कमेटी बनाने की जरूरत है. इसके लिए सुकेत सर्व देवता कमेटी ने सभी देवता कमेटियों से अनुरोध किया है कि एक साथ एक मंच पर आएं और राज्य स्तरीय देवता कमेटी का गठन करें.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख 33 हजार की ठगी, मामला दर्ज

सुंदनरगर/मंडी: सुकेत सर्व देवता कमेटी की बैठक का आयोजन महामाया मंदिर सुंदरनगर में प्रधान अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें अभी तक सरकार के मंदिर न खोलने के निर्देश, लॉकडाउन का देव संस्कृति पर प्रभाव, राज्य स्तरीय देवता कमेटी का गठन और युवा देव कारदार संगठन बनाने पर चर्चा की गई.

इस बैठक में कहा गया कि प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों से मंदिर खोलने के लिए बैठक की, जिसमें सभी उपायुक्तों ने अभी मंदिर खोलने के लिए असहमति जाहिर की, जोकि बिल्कुल गलत है. मंदिरों के बंद होने से देव संस्कृति और परंपराओं का निर्वाह पूरी तरह से नहीं हो रहा है.

इसलिए देवता कमेटी जल्द ही डीसी मंडी से इस विषय को लेकर मिलेगी. सुकेत सर्व देवता कमेटी ने सभी देवता कमेटियों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने निर्वाचित विधायकों से मिले और मंदिरों को खोलने के लिए कहें.

वीडियो.

युवाओं को जोड़ेगी देवता कमेटी

सुकेत सर्व देवता कमेटी जल्द ही युवाओं के लिए देवभूमि युवा देव कारदार संगठन बनाने जा रही है. इस संगठन के लिए संपूर्ण हिमाचल प्रदेश के युवाओं को जोड़ा जाएगा. संगठन का निर्माण ब्लॉक स्तर से राज्य स्तर तक किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही गाइडलाइंस और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

राज्य स्तरीय देवता कमेटी का गठन जरूरी

राज्य स्तरीय देवता कमेटी बनाने की जरूरत है. इसके लिए सुकेत सर्व देवता कमेटी ने सभी देवता कमेटियों से अनुरोध किया है कि एक साथ एक मंच पर आएं और राज्य स्तरीय देवता कमेटी का गठन करें.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख 33 हजार की ठगी, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.