मंडी: मंडी जिले का राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन वीरवार को हो गया है. लेकिन मेले का समापन समारोह सवालों के घेरे में आ गया है. जहां एक ओर सुकेत रियासत का प्राचीन देव समागम अपनी भव्यता के 100 वर्ष इस बार पूरा कर चुका है. वहीं दूसरी ओर मंडी जनपद के अराध्य बड़ादेव कमरूनाग पहली बार रूष्ट होने के कारण शोभायात्रा में शामिल नहीं हुए. राज्यस्तरीय सुकेत मेले के समापन अवसर पर महामाया मंदिर से लेकर जवाहर पार्क तक भले ही भव्य जलेब निकाली गई. लेकिन इस जलेब में बड़ादेव कमरूनाग शामिल नहीं हुए.
सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार शाही जलेब में महामाया की पालकी के पीछे कमरूनाग को स्थान नहीं मिला और देवता रूष्ट होकर अकेले ही मेला स्थल पर पहुंच गए. आलम यह रहा कि इस प्रकार परंपरा टूटने से व्यवस्था भी तीतर-बीतर हो गई और प्रशासन के ढुलमुल रवैए और लापरवाही से अराध्य बड़ादेव कमरुनाग रुष्ट हो गए. देव कमरूनाग के अनुयायियों में प्रशासन की इस तरह की अनदेखी के चलते गहरा रोष व्याप्त है. देव कमरूनाग के अनुयायियों का आरोप है कि अराध्य बड़ादेव कमरुनाग को मेले में उचित मान सम्मान नहीं दिया गया.
बता दें कि मंडी जिले के 5 दिवसीय राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले का गुरुवार को समापन हो गया. इस मौके पर प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान परंपरा अनुसार महामाया मंदिर से मेला ग्राउंड तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया. लेकिन पहली बार इस शोभायात्रा में बड़ादेव कमरूनाग द्वारा शिरकत नहीं करने से सदियों पुरानी परंपरा टूट गई है.
ये भी पढ़ें: राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन, उद्योग मंत्री ने की क्षेत्र की उन्नति की कामना