मंडी: एनआईओएस का परीक्षा केंद्र सुंदरनगर से 90 किलोमीटर दूर तय किए जाने का विद्यार्थिंयों ने विरोध किया है. सुंदरनगर के धनोटू स्थित कावेरी पब्लिक स्कूल एनआईओएस सेंटर में रविवार को 50 से अधिक विद्यार्थिंयों ने प्रभारी जीएस मित्तल से मिले और परीक्षा केंद्र सुंदरनगर में ही करने की मांग उठाई है.
इस संदर्भ में विद्यार्थिंयों ने लिखित तौर पर प्रभारी के माध्यम से एनआईओएस प्रबंधन को मांग पत्र भेजा है. केंद्र के बाहर बच्चों ने एनआईओएस प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और परीक्षा केंद्र बाहरी उपमंडल में किए जाने की प्रक्रिया को रद्द करके सुंदरनगर में ही परीक्षा केंद्र करने की मांग उठाई.
केंद्र प्रभारी जी एस मित्तल का कहना है कि एनआईओएस के इतिहास में आज तक बच्चों के परीक्षा केंद्र सुंदरनगर के दायरे में ही आया है और इस बार एनआईओएस प्रबंधन ने परीक्षा केंद्र की परिधि उपमंडल से बाहर 80 से 90 किलोमीटर दूर कर दी गई है.
बच्चे परीक्षा केंद्र में पहुंचने में असमर्थ हैं और कई बच्चे दूरदराज के क्षेत्रों से सुंदरनगर में पहुंचते है. प्रबंधन के ढुलमुल रवैये से बच्चों का भविष्य अंधकार में नजर आता हुआ दिख रहा है.