सुंदरनगर: ग्राम पंचायत की सलापड़ में लंबे समय से आवार बैल ने दो दर्जन के करीब ग्रामीणों को घायल कर दिया है, लेकिन आज तक ग्रामीणों को आवारा बैल के आतंक से निजात नहीं मिल पाई है.
ताजा मामले में आवारा बैल ने राहगीर महिला पर हमला करते हुए उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. आवारा बैल की दहशत से ग्रामीण डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं. ग्राम पंचायत सलापड़ के उपप्रधान जगदीश चंद ने बताया कि लंबे समय से आवारा बैल से लोग तंग हैं. पंचायत में भय और दहशत का मौहाल है.
सलापड़ पंचायत प्रतिनिधियों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत करवाया, लेकिन समस्या का हल ना होने के कारण ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है. पंचायत उपप्रधान जगदीश चंद ने प्रशासन से जल्द से जल्द आवारा बैल की व्यवस्था करते हुए ग्रामीणों को राहत प्रदान करने की मांग की है.