ETV Bharat / state

5 दिवसीय लघु शिवरात्रि मेले का आगाज, 120 देवी देवताओं के साथ निकली भव्य जलेब - etv bharat

मंडी जिला का राज्य स्तरीय जोगिंद्रनगर मेला सोमवार को हर्षोल्लास से शुरू हुआ. इस मौके पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर पारंपरिक जलेब में शामिल हुए. मेले में लगभग 120 देवी देवताओं ने शिरकत की.

लघु शिवरात्रि में जलेब में शिरकत करते डीसी मंडी
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 8:40 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 10:37 PM IST

मंडीः लघु शिवरात्रि के नाम से प्रसिद्ध मंडी जिला का राज्य स्तरीय जोगिंद्रनगर मेला सोमवार को हर्षोल्लास से शुरू हो गया. इस मौके पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर पारंपरिक जलेब में शामिल हुए. जलेब पुराना मेला मैदान से शुरू होकर मेला स्थल पहुंची.

jogindernagar fair
लघु शिवरात्रि में जलेब में शिरकत करते डीसी मंडी

इस दौरान देवआस्था से प्रेरित सैकड़ों लोग देव ध्वनियों पर झूमते हुए देवताओं के आशीर्वाद से निहाल हुए. देव धुनों से माहौल देवमयी हो गया. जलेब को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों देवलोक जमीन पर उतर गया हो.

jogindernagar fair
मेले के दौरान देवी देवता

चौहारघाटी के आराध्य देवाधिदेव श्री हुरंग नारायण व देव श्री पशाकोट सहित देव गहरी व देव सूत्रधारी ब्रह्मा सहित लगभग 120 अन्य देवी-देवताओं ने अपने पालकीनुमा सुंदर रथों के साथ सर्वप्रथम ऋतुरंग कलामंच के मैदान में उपस्थिति दर्ज करवाई. जहां विधिवत रूप से मुख्यातिथि डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर द्वारा देव शक्तियों की पूजा अर्चना की, जिसके बाद देवता मेले का विधिवत आगाज हो गया.

लघु शिवरात्रि में जलेब में शिरकत करते डीसी मंडी

पूजा अर्चना के उपरांत देवताओं की अगुवाई में मुख्यातिथि ऋगवेद ठाकुर व अन्य लोगों ने ऋतुरंग कलामंच से लेकर मेला मैदान तक चली जलेब में भाग लिया. इससे पूर्व देवता मेला में पधारे देवी-देवताओं ने सनातन धर्म मंदिर में भी हाजरी लगाई. इस मौके पर डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जोगिंद्रनगर मेला हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परम्पराओं से जुड़ा है. उन्होंने सभी को मेले की शुभकामनाएं देते हुए अपनी धरोहर और स्मृद्ध परम्पराओं को सहेजने और बढ़ावा देने के लिए योगदान देने का आह्वान किया.

jogindernagar fair
मेले के दौरान देवी देवता

इस अवसर पर एसडीएम अमित मेहरा ने डीसी का स्वागत करते हुए 5 दिवसीय मेले की प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी दी. इस मौक पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आस्था महिला मंडल पहले, जलपेहड़ दूसरे और बनाईं महिला मंडल तीसरे स्थान पर रहा.

मंडीः लघु शिवरात्रि के नाम से प्रसिद्ध मंडी जिला का राज्य स्तरीय जोगिंद्रनगर मेला सोमवार को हर्षोल्लास से शुरू हो गया. इस मौके पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर पारंपरिक जलेब में शामिल हुए. जलेब पुराना मेला मैदान से शुरू होकर मेला स्थल पहुंची.

jogindernagar fair
लघु शिवरात्रि में जलेब में शिरकत करते डीसी मंडी

इस दौरान देवआस्था से प्रेरित सैकड़ों लोग देव ध्वनियों पर झूमते हुए देवताओं के आशीर्वाद से निहाल हुए. देव धुनों से माहौल देवमयी हो गया. जलेब को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों देवलोक जमीन पर उतर गया हो.

jogindernagar fair
मेले के दौरान देवी देवता

चौहारघाटी के आराध्य देवाधिदेव श्री हुरंग नारायण व देव श्री पशाकोट सहित देव गहरी व देव सूत्रधारी ब्रह्मा सहित लगभग 120 अन्य देवी-देवताओं ने अपने पालकीनुमा सुंदर रथों के साथ सर्वप्रथम ऋतुरंग कलामंच के मैदान में उपस्थिति दर्ज करवाई. जहां विधिवत रूप से मुख्यातिथि डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर द्वारा देव शक्तियों की पूजा अर्चना की, जिसके बाद देवता मेले का विधिवत आगाज हो गया.

लघु शिवरात्रि में जलेब में शिरकत करते डीसी मंडी

पूजा अर्चना के उपरांत देवताओं की अगुवाई में मुख्यातिथि ऋगवेद ठाकुर व अन्य लोगों ने ऋतुरंग कलामंच से लेकर मेला मैदान तक चली जलेब में भाग लिया. इससे पूर्व देवता मेला में पधारे देवी-देवताओं ने सनातन धर्म मंदिर में भी हाजरी लगाई. इस मौके पर डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जोगिंद्रनगर मेला हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परम्पराओं से जुड़ा है. उन्होंने सभी को मेले की शुभकामनाएं देते हुए अपनी धरोहर और स्मृद्ध परम्पराओं को सहेजने और बढ़ावा देने के लिए योगदान देने का आह्वान किया.

jogindernagar fair
मेले के दौरान देवी देवता

इस अवसर पर एसडीएम अमित मेहरा ने डीसी का स्वागत करते हुए 5 दिवसीय मेले की प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी दी. इस मौक पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आस्था महिला मंडल पहले, जलपेहड़ दूसरे और बनाईं महिला मंडल तीसरे स्थान पर रहा.

धूमधाम से निकली जलेब, धरती पर उतरा देवलोक
राज्यस्तरीय जोगिंदर नगर मेले का भव्य आगाज

मंडी। लघु शिवरात्रि के नाम से प्रसिद्ध मंडी जिला का राज्यस्तरीय जोगिंद्रनगर मेला सोमवार को हर्षोल्लास से शुरु हुआ। इस मौके उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर पारंपरिक ‘जलेब’ में शामिल हुए। जलेब पुराना मेला मैदान से शुरू होकर मेला स्थल पहुंची। इस दौरान देवआस्था से प्रेरित सैंकड़ों लोग देव ध्वनियों पर झूमते हुए देवताओं के आशीर्वाद से निहाल हुए। देव धुन्‍नों से माहौल देवमयी हाे गया। जलेब को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों देवलोक जमीन पर उतर गया हो।
चौहारघाटी के आराध्य देवाधिदेव श्री हुरंग नारायण व देव श्री पशाकोट सहित देव गहरी व देव सूत्रधारी ब्रहमा व लगभग 120 अन्य देवी-देवताओं ने अपने पालकीनुमा सुंदर रथों के साथ सर्वप्रथम ऋतुरंग कलामंच के मैदान में उपस्थिति दर्ज करवाई। जहां विधिवत रूप से मुख्यातिथि डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर द्वारा देव शक्तियों की पूजा अर्चना की जिसके बाद देवता मेले का विधिवत आगाज हो गया। पूजा अर्चना के उपरांत देवताओं की अगुवाई में मुख्यातिथि ऋगवेद ठाकुर व अन्य लोगों ने ऋतुरंग कलामंच से लेकर मेला मैदान तक चली जलेब में भाग लिया। इससे पूर्व देवता मेला में पधारे देवी-देवताओं ने सनातन धर्म मंदिर में भी हाजरी लगाई। इस मौके डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जोगिंद्रनगर मेला हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परम्पराओं से जुड़ा है। उन्होंने सभी को मेले की शुभकामनाएं देते हुए अपनी धरोहर और स्मृद्ध परम्पराओं को सहेजने और बढ़ावा देने के लिये योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर एसडीएम अमित मेहरा नए उपायुक्त का स्वागत करते हुए पांच दिवसीय मेले की प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौक आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आस्था महिला मंडल को पहले, जलपेहड़ दूसरे और बनायी महिला मंडल तीसरे स्थान पर रहा।



--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
Last Updated : Apr 1, 2019, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.