ETV Bharat / state

Himahal Congress: प्रतिभा सिंह ने बारिश से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज की उठाई मांग - मंडी लोकसभा सीट से सांसद प्रतिभा सिंह

लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह ने भारी बारिश से हुए नुकसान के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज के लिए तुरंत विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन से हिमाचल में सड़कों के साथ फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं केंद्र सरकार से नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम को प्रदेश भेजने की मांग की है. (Pratibha Singh Demands Special package for damaged)

Pratibha Singh Demands Special package for damaged
प्रतिभा सिंह ने केंद्र से आर्थिक मदद की मांग की
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 11:57 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह भारी बारिश नुकसान हुआ है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मंडी लोकसभा सीट से सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में भारी बारिश से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिये केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की हैं, जिससे बचाव व राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके. दरअसल, बुधवार को मीडिया में जारी प्रश्न विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद ने यह मांग उठाई है. उन्होंने कहा है कि भारी बारिश से प्रदेश में सड़कों, पुलों के साथ साथ फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम को प्रदेश भेजने की मांग: प्रतिभा सिंह ने केंद्र से इस हिमाचल में बारिश से नुकसान का आकलन करने के लिए भी एक केंद्रीय टीम जल्द प्रदेश में भेजने को कहा है. प्रतिभा सिंह ने अधिकाररियों से प्रदेश में हुए भारी बारिश, भूस्खलन और सड़कों व फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने और नुकसान की पूरी रिपोर्ट भेजने की भी बात कही है. उन्होंने कहा है कि लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए.

'जल्द ही प्रदेश में सेब सीजन शुरू होने वाला है. इसलिए सभी मुख्य मार्गों व सम्पर्क सड़कों को दुरुस्त किया जाना चाहिए.' :- प्रतिभा सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग को युद्ध स्तर पर ठीक करने की मांग: प्रतिभा सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी में हुई भारी बारिश से हुए जान-माल, सड़कों और फसलों के नुकसान की पूरी रिपोर्ट भी जिला प्रशासन मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला से भी मांगी हैं, जिससे वह केंद्र के समक्ष नुकसान की भरपाई की मांग कर सकें. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग को युद्ध स्तर पर ठीक करने व भूस्खलन के खतरे वाले स्थानों को जल्द ठीक करने को कहा है. प्रतिभा सिंह ने प्रशासन से कहा है कि जल्द ही प्रदेश में सेब सीजन शुरू होने वाला है इसलिए सभी मुख्य मार्गो व सम्पर्क सड़को को दुरुस्त किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: जयराम के गृह विधानसभा में गरजीं प्रतिभा सिंह, सराज के विकास का श्रेय वीरभद्र सिंह को दिया

मंडी: हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह भारी बारिश नुकसान हुआ है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मंडी लोकसभा सीट से सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में भारी बारिश से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिये केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की हैं, जिससे बचाव व राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके. दरअसल, बुधवार को मीडिया में जारी प्रश्न विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद ने यह मांग उठाई है. उन्होंने कहा है कि भारी बारिश से प्रदेश में सड़कों, पुलों के साथ साथ फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम को प्रदेश भेजने की मांग: प्रतिभा सिंह ने केंद्र से इस हिमाचल में बारिश से नुकसान का आकलन करने के लिए भी एक केंद्रीय टीम जल्द प्रदेश में भेजने को कहा है. प्रतिभा सिंह ने अधिकाररियों से प्रदेश में हुए भारी बारिश, भूस्खलन और सड़कों व फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने और नुकसान की पूरी रिपोर्ट भेजने की भी बात कही है. उन्होंने कहा है कि लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए.

'जल्द ही प्रदेश में सेब सीजन शुरू होने वाला है. इसलिए सभी मुख्य मार्गों व सम्पर्क सड़कों को दुरुस्त किया जाना चाहिए.' :- प्रतिभा सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग को युद्ध स्तर पर ठीक करने की मांग: प्रतिभा सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी में हुई भारी बारिश से हुए जान-माल, सड़कों और फसलों के नुकसान की पूरी रिपोर्ट भी जिला प्रशासन मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला से भी मांगी हैं, जिससे वह केंद्र के समक्ष नुकसान की भरपाई की मांग कर सकें. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग को युद्ध स्तर पर ठीक करने व भूस्खलन के खतरे वाले स्थानों को जल्द ठीक करने को कहा है. प्रतिभा सिंह ने प्रशासन से कहा है कि जल्द ही प्रदेश में सेब सीजन शुरू होने वाला है इसलिए सभी मुख्य मार्गो व सम्पर्क सड़को को दुरुस्त किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: जयराम के गृह विधानसभा में गरजीं प्रतिभा सिंह, सराज के विकास का श्रेय वीरभद्र सिंह को दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.