सरकाघाट/मंडीः केंद्र सरकार के गलत निर्णयों के चलते बैंकों की स्थिति भी बीएसएनएल की तरह होने वाली है. यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पवन ठाकुर ने ढलवान पंचायत में जनसंपर्क अभियान में कही.
लोगों की समस्याएं सुनीं
यहां पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार एक-एक करके देश के संस्थानों को बेच रही है. उन्होंने चिंता जताई कि जिस पूंजीवाद और साहूकारी प्रथा को स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने खत्म किया था और बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था.
जिससे आम आदमी को और छोटे मध्यम कारोबारियों को लाभ मिला था. आज मोदी मोदी सरकार बैंकों का निजीकरण करके करोड़ों गरीबों को बर्बाद करने पर तुली हुई है. इससे सारी अर्थ व्यवस्था चंद उद्योगपतियों के हाथों में चली जाएगी और बैंकिंग प्रणाली तहस नहस हो जाएगी. लाखों कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे और बैंकों की स्थिति बीएसएनएल के जैसी हो जाएगी. इसका देश पर बहुत बुरा असर होगा. देश में बेरोजगारी बढ़ेगी.
बैंकों के कर्मचारियों के साथ खड़ी है कांग्रेस
पवन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बैंकों के कर्मचारियों के साथ खड़ी है और बैंकों के निजीकरण का पूरी तरह से विरोध करती है. इस फैसले को सरकार वापस ले अन्यथा इसके सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
बता दें कि पवन ठाकुर इन दिनों सरकाघाट की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर रहे हैं और लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. इसके अलावा लोगों को केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों से भी अवगत करवा रहे हैं.
पढ़ें: किन्नौर की रिब्बा पंचायत: जहां सुविधाओं को देखकर आप भी कहेंगे...वाह!