मंडी: विश्वभर में फैली महामारी कोरोना को लेकर केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. प्रदेश सरकार भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई दावे कर रही है, लेकिन इन दावों की पोल उस वक्त खुली जब शुक्रवार रात को प्रदेश में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि होने के बावजूद हिमाचल पथ परिवहन निगम और अन्य बसों में बाहरी राज्यों के लोगों को प्रदेश में लाया गया.
ऐसा ही एक मामला मंडी जिला के सुंदरनगर में पेश आया है. जहां शुक्रवार देर रात 1 से लेकर 7 बजे तक डॉक्टरों और पुलिस की टीम ने सुंदरनगर के बस स्टैंड पर बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाली बसों की नाका लगाकर गहनता से जांच की. करीब 36 टूरिस्ट और परिवहन निगम की बसों को इस दौरान जांचा गया. हरियाणा रोडवेज की बस में सवार मनाली की ओर जा रहे 2 मुंबई निवासी, 20 नेपाली, 6 केरल और 5 इजराइली लोगों को जांच के दौरान चंडीगढ वापस भेजा गया.
प्रशासन ने इन सभी को सुबह 5 बजे सुंदरनगर डिपो की बस में हिमाचल के स्वारघाट बॉर्डर तक छोड़ा. सभी का किराया भी खुद प्रशासन ने वहन किया. मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि कोरोना को लेकर एतिहात बरतने के लिए सुंदरनगर प्रशासन 24 घंटे तैयार है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: मर्चेंट नेवी का जवान विदेश दौरे से लौटा सोलन, तेज बुखार होने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती