सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में एक प्रेस वार्ता के दौरान क्रशर ऑनर वेलफेयर कांउसिल के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा प्रवक्ता अजय राणा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. इन्वेस्टर्स मीट पर कांग्रेस के आरोपों पर अजय राणा ने पलटवार किया है.
अजय राणा ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से जो निवेश प्रदेश में आएगा उसे मात्र निवेश ना समझे उसे भविष्य की आर्थिकी के रूप में देखें. इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर ने एक नई शुरुआत की है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अजय राणा ने कहा कि इन्वेस्टर्स के लिए एक माहौल तैयार हुआ है, संकीर्ण मानसिक राजनीति में लाने की आवश्यकता नहीं है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का वार्षिक बजट 7 हजार 788 करोड़ रुपये है. जिसमें से 3,362 करोड रुपये ऋण अदायगी में जाता है और 4100 करोड़ रुपये ऋण की ब्याज की किस्त में लौटाना पड़ता है. इसलिए हिमाचल के विकास के लिए निजी निवेश करना बहुत जरुरी है ताकि प्रदेश का विकास हो सके.
ये भी पढ़ें: नाहनवासियों को जल संकट से जल्द मिलेगी निजात, IPH विभाग ने आमजन से की ये अपील