सुंदरनगर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तांडव मचा के रखा है. जहां अभी तक विश्व में 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं, 10 लाख से अधिक लोग पूरी दुनिया में संक्रमित हो चुके हैं. इस महामारी के महायुद्ध में पूरे विश्व व देश के स्वास्थ्य, पुलिस, प्रशासन और मीडिया के कोरोना वारियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर इस वायरस के खात्मे के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे रहे है.
देश के कई वीर योद्धा कोरोना वायरस के कारण कई दिनों से नहीं मिल पा रहे हैं तो मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की रहने वाली एक महिला स्टाफ नर्स जिनकी शादी इस लॉकडाउन व कर्फ्यू के मध्य होनी तय हुई थी, लेकिन अपनी फर्ज व सेवाओं को प्राथमिकता देते गए कोरोना वारियर्स ने अपनी शादी बाद में और फर्ज को पहले रखते हुए इस युद्ध में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई है.
सुंदरनगर की डैहर निवासी पूजा शर्मा पुत्री प्रकाश चंद शर्मा जो इस कोरोना वायरस की लड़ाई में प्रदेश के चम्बा मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में बतौर स्टाफ नर्स सेवाएं दे रही हैं. बता दें कि 13 से 15 अप्रैल को पूजा शर्मा की शादी होनी तय हुई थी, लेकिन लॉकडाउन व कर्फ्यू के मध्य पूजा शर्मा की ड्यूटी चम्बा मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्धों के उपचार हेतु लगी होने के कारण इस बेटी ने अपने फर्ज को प्राथमिकता देते हुए शादी बाद में करने का निर्णय लिया है.
बेटी के इस अहम फैसले का उसके परिवारजनों समेत होने वाले जीवनसाथी व ससुराल वालों ने पूर्ण साथ व सहमति जताते हुए उसे कोरोना की लड़ाई में अपना सर्वोच्च सेवा देने का साहस व प्रेरणा दी जा रही है. जिस घर मे आज बेटी की शादी के मंगलगीत व लोगों की चहल पहल होनी थी वहां पर आज सब शांत माहौल है. परिवारजनों व पड़ोसियों व गांव के लोगों को बेटी पर नाज व गर्व है.
गत 30 जनवरी 2020 को ही पूजा की सगाई मंडी के लोअर नेला निवासी क्षितिज शर्मा के साथ हुई थी व शादी आगामी 14 और 15 अप्रैल 2020 के मध्य होनी तय हुई थी. दोनों वर व वधु पक्ष शादी के धूमधाम से आयोजन को लेकर पूर्ण तैयारियां कर ली गई थी. घर को शादी हेतु रंग बिरंगे रंग रोगन से दुल्हन की तरह सजाया गया था और आवश्यक वस्तुओं की भी खरीददारी पूर्ण की गई थी.
पूजा शर्मा की देशहित व देशसेवा में कोरोना वारियर्स के रूप में सेवाएं देने के इस फैसले का वर और वधु पक्षों ने सहमति जाहिर करते हुए स्वागत किया और कहा कि पहले देश हेतु फर्ज शादी बाद में भी हो जाएगी. देशहित में सेवा करते हुए इस वैश्विक लड़ाई में बेटी के इस अभूतपूर्व योगदान व बलिदान से पूजा शर्मा का परिवार खुशी प्रकट करते हुए कोरोना बीमारी की खात्मे तक पूजा को लड़ाई जारी रखने का हौंसला व साहस दे रहा है.
पूजा शर्मा ने बातचीत में बताया कि इस वैश्विक महामारी के महायुद्ध में जब भी वह अपने मायके पक्ष व होने वाले ससुराल पक्ष के सदस्यों से बातचीत करती है तो उनके साथ के साथ उसे कोरोना वायरस से लड़ने हेतु एक नई ऊर्जा व हौंसला का संचार होता है.
ये भी पढ़ें- आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है, चिंता की कोई बात नहीं: शाह