मंडी: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश भर में स्वछता को लेकर जगह-जगह पर सफाई अभियान भी चलाया गया, लेकिन सुंदरनगर में बीबीएमबी में स्वच्छता को लेकर गंभीरता की पोल दो दिन बाद ही खुल गई है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत नरेश चौक पर बनाए गये शौचालय में गंदगी का अंबार लगा है.
यहां हालात ऐसे हैं कि कुछ शरारती तत्वों ने शौचालय के अंदर बने वॉशबेसिन में ही शौच कर डाला है. इसके अलावा पूरी बीबीएमबी कॉलोनी में गंदगी के अंबार लगे हैं. गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर बीबीएमबी प्रबंधन के अधिकारियों, कर्मचारियों समेत स्कूलों के अध्यापकों और छात्रों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ा डंपिंग साइट पर पहुंचाने व स्वच्छता की शपथ भी ग्रहण की थी.
इसके बावजूद बीबीएमबी सुंदरनगर की मुख्य सड़क और रिहायशी कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों में डस्टबिन के बाहर कूड़े के अंबार लगे हैं. इसने बीबीएमबी सुंदरनगर प्रशासन की स्वच्छता के प्रति गंभीरता को उजागर कर दिया है.
![Stacks of filth in BBMB Colony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-262-swachhbharatabhiyanopenpoleinsundernagardirtspreadeverywhere-hpc10007_04102019110501_0410f_1570167301_281.jpeg)
भले ही लोगों ने गांधी जयंती पर अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिए शपथ ली हो, लेकिन अपने घर के आगे की गंदगी को साफ करने की जहमत आज तक किसी भी सामाजिक वर्ग ने नहीं उठाई है. इसके कारण बीबीएमबी कॉलोनी की कई जगहों में गंदगी के ढेर देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जीएसटी चुकाने के लिए लिया 5 करोड़ का लोन, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया चेक