मंडी: कोरोना संकट के देखते हुए जिला मंडी में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अहम पहल की है. प्रशासन कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए हिम सुरक्षा अभियान के तहत विशेष सैंपल एकत्रण कैंप लगाने जा रहा है. इस क्रम में 12-13 दिसंबर यानी शनिवार और रविवार को मंडी, नेरचौक और सुंदरनगर शहर में सैंपल एकत्रण कैंप लगाए जाएंगे.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि विशेष सैंपल एकत्रण कैंप के माध्य से लोगों को उनके घरद्वार के समीप अपना सैंपल देने की निशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इन विशेष कैंप में आकर कोरोना टेस्ट करवाएं, ताकि समय पर ईलाज से किसी भी प्रकार के खतरे को टाला जा सके.
मंडी शहर में कैंप
12 दिसम्बर को मंडी शहर में प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक सेरी मंच, खलियार में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप और दोपहर बाद 2 बजे से सायं 5 बजे तक पड्डल में पुलिस लाइन के पास व जेल रोड़ में शिव मंदिर के समीप स्वास्थ्य कर्मी कोराना जांच के लिए लोगों के सैंपल लेंगे. वहीं, 13 दिसंबर को 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक फिर पड्डल में पुलिस लाइन के पास व जेल रोड़ में शिव मंदिर के नजदीक और 2 बजे से 5 बजे तक सेरी मंच व भ्यूली में भीमाकाली मंदिर के समीप स्वास्थ्य कर्मी कोराना जांच के लिए सैंपल लेंगे.
नेरचौक शहर में कैंप
नेरचौक में 12 दिसम्बर को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक नागचला में नैना नर्सिंग स्कूल के समीप व सिविल अस्पताल रत्ती में, वहीं दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक बल्ह के टांवा चौक और सिविल अस्पताल रत्ती में सैंपल लिए जाएंगे. 13 दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक पुनः नागचला में नैना नर्सिंग स्कूल के समीप और सिविल अस्पताल रत्ती और 2 बजे से शाम 5 बजे तक बल्ह के टांवा चौक और सिविल अस्पताल रत्ती में स्वास्थ्य कर्मी कोराना जांच के लिए सैंपल लेंगे.
सुंदरनगर शहर में कैंप
सुंदरनगर में 12 दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक भोजपुर में माध्यमिक स्कूल के समीप और डढयाल में पंप हाउस के समीप सैंपल लिए जाएंगे. वहीं, दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक हरीपुर में सैंटमेरी स्कूल के पास और पुंग में कालीबाड़ी के समीप सैंपल लिए जाएंगे.
13 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सुन्दरनगर की बीबीएमबी कॉलोनी में आर्य समाज मंदिर के समीप और अम्बेदकर नगर में माहुंनाग मंदिर के पास और दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक सुन्दरनगर के संस्कृत कॉलेज परिसर में और चंगर कॉलोनी में आयकर कार्यालय के समीप स्वास्थ्य कर्मी कोराना जांच के लिए सैंपल लेंगे.
ये भी पढ़ें: फोरलेन प्रभावितों से NHAI अधिकारी और SDM ने की मुलाकात, नुकसान की भरपाई का दिया आश्वासन