मंडी: देवभूमि हिमाचल में देवताओं के नाम हो रही अमानवीय घटनाओं और चोरियों की रोकथाम के लिए अब मंडी पुलिस गश्त के दौरान रास्ते में पड़ने वाले मंदिरों का भी दौरा करेगी. पुलिस टीम मंदिर कमेटी से बातचीत कर सुरक्षा पहलुओं का जायजा लेगी. सुरक्षा में कमी होने पर कमेटी को इस बारे बताया जाएगा.
मंडी में सर्व देवता समिति की बैठक में शिरकत करते हुए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कारदारों को सुरक्षा संबंधी कड़े कदम उठाने को कहा है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस की चौकसी के साथ मंदिर कमेटी को भी सतर्क रहना जरूरी है, ताकि चोरी समेत अन्य घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि सभी एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि गश्त के दौरान आसपास के मंदिरों का दौरा भी करें और मंदिर कमेटियों को जागरूक करें. गुरदेव शर्मा ने जनरल हाउस में सभी से आग्रह किया कि अपने मंदिर में प्राचीन मूर्तियों, आभूषणों, संपत्ति और दूसरी सभी महत्वपूर्ण चीजों का फोटो अपने पास रखें. इसके साथ ही नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी इन्हें जमा करवाएं.
एसपी मंडी ने सर्व देवता समिति से नशे के खिलाफ पुलिस को सहयोग देने की अपील की है. एसपी गुरदेव शर्मा ने समिति सदस्यों को एनडीपीएस एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें गांव स्तर पर इसे पहुंचाने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: मंडी में बर्फबारी का 'अटैक': 2 दिन कई घरों में छाया अंधेरा, दूध-ब्रेड को भी तरसे लोग