ETV Bharat / state

सौरव कुमार चौहान ने रोशन किया प्रदेश का नाम, भारतीय वायुसेना में देंगे सेवाएं - सौरव कुमार चौहान

धर्मपुर उपमंडल के सकोह टिहरा निवासी सौरव कुमार चौहान वायु सेना में फलाइंग ऑफिसर बने हैं. सौरव कुमार चौहान ने ऑल इंडिया नीट में अच्छा स्थान हासिल किया. जिसके आधार पर आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पूना में इनका एडमिशन हुआ. यहां पर सौरव कुमार चौहान ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और वहां भी कोर्स में अच्छा रैंक हासिल किया. जिसके आधार पर उनका वायु सेना में फलाइंग ऑफिसर के लिए चयन हो गया है और अब वह वायु सेना में अपनी सेवाएं देंगे.

Dharampur latest news, धर्मपुर लेटेस्ट न्यूज
सौरव कुमार चौहान
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:28 PM IST

धर्मपुर: उपमंडल के सकोह टिहरा निवासी सौरव कुमार चौहान ने अपने गांव ही नहीं बल्कि अपने क्षेत्र, अपने जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है. सौरव कुमार चौहान वायु सेना में फलाइंग ऑफिसर बने हैं. सौरव कुमार चौहान का जन्म धर्मपुर उपमंडल के सकोह गांव में कैप्टन जगदीश के घर पर हुआ.

Dharampur latest news, धर्मपुर लेटेस्ट न्यूज
सौरव कुमार चौहान

सैनिक परिवार से है सबंध

कैप्टन जगदीश चंद जो कि 6 डोगरा से सेवानिवृत हुए हैं. उनके दो बेटे और एक बेटी है और पत्नी प्रोमिला देवी गृहणी है. सौरव कुमार चौहान के भाई व बहन ने आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस की है और हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे हैं. सौरव कुमार चौहान ने ऑल इंडिया नीट में अच्छा स्थान हासिल किया. जिसके आधार पर आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पूना में इनका एडमिशन हुआ.

यहां पर सौरव कुमार चौहान ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और वहां भी कोर्स में अच्छा रैंक हासिल किया. जिसके आधार पर उनका वायु सेना में फलाइंग ऑफिसर के लिए चयन हो गया है और अब वह वायु सेना में अपनी सेवाएं देंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, बंदिशों से मामलों में कमी आने की उम्मीद

धर्मपुर: उपमंडल के सकोह टिहरा निवासी सौरव कुमार चौहान ने अपने गांव ही नहीं बल्कि अपने क्षेत्र, अपने जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है. सौरव कुमार चौहान वायु सेना में फलाइंग ऑफिसर बने हैं. सौरव कुमार चौहान का जन्म धर्मपुर उपमंडल के सकोह गांव में कैप्टन जगदीश के घर पर हुआ.

Dharampur latest news, धर्मपुर लेटेस्ट न्यूज
सौरव कुमार चौहान

सैनिक परिवार से है सबंध

कैप्टन जगदीश चंद जो कि 6 डोगरा से सेवानिवृत हुए हैं. उनके दो बेटे और एक बेटी है और पत्नी प्रोमिला देवी गृहणी है. सौरव कुमार चौहान के भाई व बहन ने आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस की है और हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे हैं. सौरव कुमार चौहान ने ऑल इंडिया नीट में अच्छा स्थान हासिल किया. जिसके आधार पर आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पूना में इनका एडमिशन हुआ.

यहां पर सौरव कुमार चौहान ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और वहां भी कोर्स में अच्छा रैंक हासिल किया. जिसके आधार पर उनका वायु सेना में फलाइंग ऑफिसर के लिए चयन हो गया है और अब वह वायु सेना में अपनी सेवाएं देंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, बंदिशों से मामलों में कमी आने की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.