मंडी/बल्ह: मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने बल्ह निवासी 21 वर्षीय युवक से 11.42 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (chitta recovered in Mandi)
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम के एएसआई शेर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर मौजूद थे उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर 21 वर्षीय धनदेव पुत्र पीरु राम गांव दौहन्दी डाकघर नागचला तहसील बल्ह जिला मंडी के कब्जा से 11-42 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. (Chitta recovered in Himachal)
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अवैध नशे का कारोबार करने में लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- मंगवाया लैपटॉप और घर पहुंच गए घुंघरू, बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक