सुंदरनगरः कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी के दौरान हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के बीच ढील देने की अफवाह के बीच सोमवार को सुंदरनगर में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक हालात बेकाबू नजर आए.
लॉकडाउन में ढील मिलते ही लोग वाहन लेकर सड़कों पर आ पहुंचे और आम दिनों की तरह खरीददारी करते हुए नजर आए. इस कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते भी नजर आए.
इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सुंदरनगर थाना और ट्रैफिक पुलिस ने ललित चौक, रेस्ट हाउस चौक, सिनेमा चौक और पुराना बस स्टैंड पर सख्त नाकाबंदी कर लगभग 2 घंटों की मशक्कत के बाद हालात काबू में कर लिए.
इस दौरान पुलिस ने सभी वाहन चालकों से कड़ी पूछताछ की और घर से बाहर निकलने की वजह पूछ कर दोषियों के चालान भी काटे गए. पुलिस ने एमवी एक्ट की अवहेलना करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई और बेवजह बाहर घूम रहे लोगों के वाहनों को बाजारों से पीछे ही पार्क करवा कर पैदल भेजा.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि जिला मंडी में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. पुलिस ने सोमवार को शहर में वाहनों की बढ़ी हुई तादाद पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है. इस कार्रवाई के तहत कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए हैं.
पढ़ेंः मास्क पहनकर शादी के बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो कॉल से मिले आशीर्वाद