मंडी: वल्लभ कॉलेज मंडी में छात्र गुटों में लड़ाई के मामले थम नहीं रहे हैं. पूर्व में छात्र गुटों के बीच हुई झड़प के मामले अभी शांत हुए ही थे कि अब एसएफआई व एबीवीपी की छात्रा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गईं. दोनों छात्र गुटों की कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में ही लड़ाई शुरू कर दी. इस दौरान छात्राओं ने एक दूसरे के साथ हाथापाई की और बाल खिंचे. यहां तक की एक दूसरे को जमीन पर भी गिरा दिया.
सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामला शांत करवाया. मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है. एसएफआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एबीवीपी की कुछ छात्रा कार्यकर्ताओं ने जयंती कार्यक्रम के दौरान खलल डालने का प्रयास किया.
एसएफआई की निधि चौहान ने बताया कि एसएफआई कार्यकर्ता भगत सिंह जयंती अवसर पर केक काटकर बांट रही थी. इस बीच एबीवीपी की एक छात्रा कार्यकर्ता ने भगत सिंह की तस्वीर उठा ली और बाद में केक का डिब्बा भी फेंक दिया. इसी के साथ एबीवीपी की छात्रा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला बोल दिया.
वहीं, एबीवीपी की इकाई मंत्री मोनिका राणा ने बताया कि एसएफआई ने केक काटते समय तिरंगे का अपमान किया. जिसे एबीवीपी कत्तई सहन नहीं कर सकती. इसे लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध भी दर्ज करवाया, जिस पर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने उनके साथ झड़प शुरू कर दी.
बता दें कि मंडी कॉलेज में पिछले कुछ दिनों से लगातार छात्र गुटों के बीच झड़प की घटनाएं सामने आ रही है. इन झड़पों में कई छात्र घायल भी हो चुके हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद झड़पें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.