सराज: हिमाचल में इन दिनों लगातार सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं. आज भी सराज विधानसभा क्षेत्र के उप तहसील बागा चुनौगी के पास कुटला में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस घटना की सूचना दी और 108 को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से निकाला और अस्पताल भेजा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर एक ऑल्टो कार बागा चुनौगी में कुटला के पास खाई में गिर गई. जिसमें सवार ड्राइवर तोता राम, हेतराम ठाकुर और डिकेश कुमार सवार थे. जो घायल हो गए. गांव के लोगों ने कार गिरने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे. स्थानीयों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घायलों को कार से बाहर निकालने के बाद निजी गाड़ी से अस्पताल भेजा गया.
पुलिस ने बताया कि तोताराम दो लोगों के साथ किसी काम से थुनाग से भाटकीधार जा रहे थे, लेकिन कुटला के पास पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे खाई में गिर गई. गाड़ी के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों को चोटें आई हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, आज चंबा जिले के भरमौर नेशनल हाईवे पर भी एक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी, हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में दो लोग सवार थे और दोनों मणिमहेश यात्रा के लिए भरमौर की तरफ जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस थाना भरमौर की गैहरा चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोनों मृतक कांगड़ा जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Chamba Road Accident: भरमौर नेशनल हाईवे पर गैहरा के पास रावी में गिरी कार, दो की मौत