ETV Bharat / state

कौल सिंह का बेटी का नाम जिला परिषद प्रत्याशियों की सूची से गायब, कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची - second list of congress election committee

जिला कांग्रेस कमेटी के चुनाव समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सेन ने मंडी में पंचायती राज संस्थाओं के तहत जिला परिषद सदस्यों की दूसरी सूची जारी की है. कांग्रेस की ओर से जिला परिषद की दूसरी सूची में भी पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर का नाम गायब है. जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य ने कहा कि तीसरी सूची जल्द जारी की जाएगी.

जिला कांग्रेस कमेटी
फोटो
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:50 PM IST

मंडीः जिला कांग्रेस कमेटी के चुनाव समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सेन ने शनिवार को मंडी में पंचायती राज संस्थाओं के तहत जिला परिषद सदस्यों की दूसरी सूची जारी की है. कांग्रेस की ओर से जिला परिषद की दूसरी सूची में भी पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर का नाम गायब है. समिति अभी तक उनका नाम फाइनल नहीं कर पाई है, जबकि नामांकन की तिथि अब समाप्त हो चुकी है. सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भर भी दिए हैं. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस स्योग वार्ड से किस पर दाव खेलती है.

वीडियो
जिला परिषद के नाम की सूची
मंडी में कांग्रेस नेता चेतराम ठाकुर ने बताया कि जिला परिषद वार्डों की दूसरी सूची में जिला परिषद के 9 उम्मीदवारों में वार्ड सलापड़ से लता अवस्थी, खिलड़ा से कैप्टन तुलसी राम, डैहर से जय लाल, पांगणा से प्यारे लाल, नवाही वार्ड से जय कुमार, बलद्वाड़ा से कल्पना देवी, लांगणा से निर्मला देवी, नेरघरवासड़ा से सुरेश कुमार और थाची वार्ड से बंती देवी का नाम तय किया गया है. यह सभी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

नगर परिषद के 13 वार्डों के कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

सुंदरनगर नगर परिषद के 13 वार्डों से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की सूची भी जारी की. चेतराम ठाकुर ने बताया कि बाड़ी से शैलजा, बनेड से विनोद सोनी, पुंघ से अरूण आर्य, सलाह से अमन सेन, बडोह से मणिमहेश, बोहट से पदमा शर्मा, बनायक से रमा देवी, अंबेडकर नगर से कृतिका, भोजपुर से तुलेंद्र बिट्टा, चांगर से सोनिया शर्मा, पुराना बाजार से पार्वती देवी, पश्चिमी कॉलोनी से संजय संधू और पूर्वी कॉलोनी से गोपाल कपूर को कांग्रेस ने समर्थन दिया है.

तीसरी सूची जल्द की जाएगी जारी

बता दें की मंडी में जिला परिषद के 36 वार्ड हैं, 29 दिसंबर को जिला परिषद के चुनाव के लिए मंडी जिला कांग्रेस कमेटी ने 18 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था, लेकिन 9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया, कांग्रेस अनुशासन समिति का कहना है कि जिन वार्डों से कांग्रेस के 1 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं, वहां पर प्रत्याशियों में आपसी तालमेल बिठाकर तीसरी सूची जल्द जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- पर्यटकों के लिए बंद हुई पौंग बांध, 1 हजार से ज्यादा परिंदों की मौत के बाद लिया फैसला

मंडीः जिला कांग्रेस कमेटी के चुनाव समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सेन ने शनिवार को मंडी में पंचायती राज संस्थाओं के तहत जिला परिषद सदस्यों की दूसरी सूची जारी की है. कांग्रेस की ओर से जिला परिषद की दूसरी सूची में भी पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर का नाम गायब है. समिति अभी तक उनका नाम फाइनल नहीं कर पाई है, जबकि नामांकन की तिथि अब समाप्त हो चुकी है. सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भर भी दिए हैं. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस स्योग वार्ड से किस पर दाव खेलती है.

वीडियो
जिला परिषद के नाम की सूचीमंडी में कांग्रेस नेता चेतराम ठाकुर ने बताया कि जिला परिषद वार्डों की दूसरी सूची में जिला परिषद के 9 उम्मीदवारों में वार्ड सलापड़ से लता अवस्थी, खिलड़ा से कैप्टन तुलसी राम, डैहर से जय लाल, पांगणा से प्यारे लाल, नवाही वार्ड से जय कुमार, बलद्वाड़ा से कल्पना देवी, लांगणा से निर्मला देवी, नेरघरवासड़ा से सुरेश कुमार और थाची वार्ड से बंती देवी का नाम तय किया गया है. यह सभी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

नगर परिषद के 13 वार्डों के कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

सुंदरनगर नगर परिषद के 13 वार्डों से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की सूची भी जारी की. चेतराम ठाकुर ने बताया कि बाड़ी से शैलजा, बनेड से विनोद सोनी, पुंघ से अरूण आर्य, सलाह से अमन सेन, बडोह से मणिमहेश, बोहट से पदमा शर्मा, बनायक से रमा देवी, अंबेडकर नगर से कृतिका, भोजपुर से तुलेंद्र बिट्टा, चांगर से सोनिया शर्मा, पुराना बाजार से पार्वती देवी, पश्चिमी कॉलोनी से संजय संधू और पूर्वी कॉलोनी से गोपाल कपूर को कांग्रेस ने समर्थन दिया है.

तीसरी सूची जल्द की जाएगी जारी

बता दें की मंडी में जिला परिषद के 36 वार्ड हैं, 29 दिसंबर को जिला परिषद के चुनाव के लिए मंडी जिला कांग्रेस कमेटी ने 18 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था, लेकिन 9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया, कांग्रेस अनुशासन समिति का कहना है कि जिन वार्डों से कांग्रेस के 1 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं, वहां पर प्रत्याशियों में आपसी तालमेल बिठाकर तीसरी सूची जल्द जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- पर्यटकों के लिए बंद हुई पौंग बांध, 1 हजार से ज्यादा परिंदों की मौत के बाद लिया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.