सुंदरनगर: प्रवासी मजदूर की कोरोना संक्रमण से मौत होने के मामले में एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने खुद पीपीई किट पहन कर शव वाहन में कोरोना संक्रमित मृतक की देह को चांदपुर स्थित मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचाया. इससे पहले भी राहुल चौहान ने एक कोरोना संक्रमित मरीज की पार्थिव देह को ऊना पहुंचाया था.
एसडीम ने करवाया कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार देर शाम को उपमंडल सुंदरनगर के कनैड़ क्षेत्र में रहने वाले बिहार निवासी 45 वर्षीय प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. जब मौत के बाद प्रवासी मजदूर का रैपिड एंटीजन टेस्ट लिया गया तो मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रवासी मजदूर का सुंदरनगर स्थित चांदपुर श्मशान घाट में एसडीएम राहुल चौहान, तहसीलदार जगदीश शर्मा, बीडीओ सुरेंद्र ठाकुर, मोक्ष धाम वालंटियर नितिन शर्मा, उमेश भारद्वाज, प्रेम सिंह ठाकुर, विपुल जंवाल और स्थानीय ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट संस्था के गिरधारी लाल और उप प्रधान कृष्ण लाल भूपी के सहयोग से अंतिम संस्कार किया गया.
एसडीएम सुंदरनगर राहुल ने कहा कि कनैड में बिहार के प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. प्रवासी मजदूर मौत के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया है. मृतक का अंतिम संस्कार सुंदरनगर के चांदपुर स्थित मोक्ष धाम में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कर दिया गया है. एसडीएम के इस काम की हिमाचल के राज्यपाल ने प्रंशसा की है और उन्हें प्रशस्ति पत्र भेजा है.
ये भी पढ़ें: विपिन सिंह परमार ने भवारना सिविल हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, वैक्सीनेशन व टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश