ETV Bharat / state

करसोग में सिंचाई कुल्ह में डाली जा रही गंदगी, लोगों की शिकायत पर स्पॉट पर पहुंचे SDM, जांच के दिए आदेश - Himachal hindi news

करसोग उपमंडल के तहत बाल्यन से चलारू, जगोहत, शाऊली क्षेत्र को जा रही सिंचाई कुल्ह में क्यारगी के समीप कुछ घरों के लोग किचन व शौचालय से निकले वाले वेस्ट वाटर सहित कूड़ा कचरा डाल रहे हैं. इस बारे में लोअर करसोग से एक प्रतिनिधि मंडल ने उप-प्रधान मनीराम की अध्यक्षता में एसडीएम से मिलकर मामले की शिकायत की है. वहीं, एसडीएम ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों की टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

SDM Karsog visited the spot
SDM Karsog visited the spot
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 10:02 PM IST

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के अंतर्गत करसोग में स्वच्छ भारत मिशन की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां उपमंडल के तहत बाल्यन से चलारू, जगोहत, शाऊली क्षेत्र को जा रही सिंचाई कुल्ह में क्यारगी के समीप कुछ घरों के लोग किचन व शौचालय से निकले वाले वेस्ट वाटर सहित कूड़ा कचरा डाल रहे हैं. इस बारे में लोअर करसोग से एक प्रतिनिधि मंडल ने उप-प्रधान मनीराम की अध्यक्षता में एसडीएम से मिलकर मामले की शिकायत की है. एसडीएम ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों की टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

कुल्ह में अतिक्रमण: लोगों ने कुल्ह में अतिक्रमण किए जाने की भी शिकायत की है. एसडीएम को सौरी गई शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि क्यारगी में ही एक व्यक्ति कुल्ह के साथ ही डंगा लगा रहा है. जिस वजह से कुल्ह बंद हो रही है. जिससे सैकड़ों ग्रामीणों को सिंचाई करने में दिक्कत पेश आएगी. ऐसे में लोगों ने इस मामले की भी जांच किए जाने की मांग की है. वहीं, एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निशानदेही करने के भी आदेश जारी कर दिए है. ऐसे में अगर लोगों की शिकायत सही पाई जाती है तो अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गंदगी से भरी है कुल्ह, खेतों में नहीं पहुंच रहा है पानी: लोगों के आरोप है कि सिंचाई कुल्ह में कूड़े कचरे सहित बाथरूम और किचन से निकलने वाला वेस्ट वाटर भी डाला जा रहा है. ऐसे में कुल्ह में जगह जगह पर कचरा फंसने से ग्रामीणों को सिंचाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में ग्रामीण स्थानीय लोगों से गंदगी को कुल्ह में न फैंके जाने का भी आग्रह कर चुके हैं, लेकिन इस पर कोई भी अमल नहीं हुआ. आखिर में इस बारे में ग्रामीणों को एसडीएम से शिकायत करनी पड़ी है. एसडीएम करसोग ओमकांत ठाकुर का कहना है कि लोगों ने जो शिकायत की है, इस मामले को लेकर जांच के आदेश जारी किए गए हैं. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: भाजपा के समय खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करने वाली सरकार का नेता खुद हुआ डिनोटिफाई- जयराम ठाकुर

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के अंतर्गत करसोग में स्वच्छ भारत मिशन की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां उपमंडल के तहत बाल्यन से चलारू, जगोहत, शाऊली क्षेत्र को जा रही सिंचाई कुल्ह में क्यारगी के समीप कुछ घरों के लोग किचन व शौचालय से निकले वाले वेस्ट वाटर सहित कूड़ा कचरा डाल रहे हैं. इस बारे में लोअर करसोग से एक प्रतिनिधि मंडल ने उप-प्रधान मनीराम की अध्यक्षता में एसडीएम से मिलकर मामले की शिकायत की है. एसडीएम ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों की टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

कुल्ह में अतिक्रमण: लोगों ने कुल्ह में अतिक्रमण किए जाने की भी शिकायत की है. एसडीएम को सौरी गई शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि क्यारगी में ही एक व्यक्ति कुल्ह के साथ ही डंगा लगा रहा है. जिस वजह से कुल्ह बंद हो रही है. जिससे सैकड़ों ग्रामीणों को सिंचाई करने में दिक्कत पेश आएगी. ऐसे में लोगों ने इस मामले की भी जांच किए जाने की मांग की है. वहीं, एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निशानदेही करने के भी आदेश जारी कर दिए है. ऐसे में अगर लोगों की शिकायत सही पाई जाती है तो अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गंदगी से भरी है कुल्ह, खेतों में नहीं पहुंच रहा है पानी: लोगों के आरोप है कि सिंचाई कुल्ह में कूड़े कचरे सहित बाथरूम और किचन से निकलने वाला वेस्ट वाटर भी डाला जा रहा है. ऐसे में कुल्ह में जगह जगह पर कचरा फंसने से ग्रामीणों को सिंचाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में ग्रामीण स्थानीय लोगों से गंदगी को कुल्ह में न फैंके जाने का भी आग्रह कर चुके हैं, लेकिन इस पर कोई भी अमल नहीं हुआ. आखिर में इस बारे में ग्रामीणों को एसडीएम से शिकायत करनी पड़ी है. एसडीएम करसोग ओमकांत ठाकुर का कहना है कि लोगों ने जो शिकायत की है, इस मामले को लेकर जांच के आदेश जारी किए गए हैं. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: भाजपा के समय खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करने वाली सरकार का नेता खुद हुआ डिनोटिफाई- जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.