ETV Bharat / state

चुराग बाजार में फैली गंदगी पर SDM करसोग ने दिखाई सख्ती, अगले हफ्ते फिर करेंगे निरीक्षण - mandi news hindi

मंगलवार को प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंचे एसडीएम ओमकांत ठाकुर चुराग बाजार में फैली गंदगी से काफी नाराज दिखे. उन्होंने सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वह अगले हफ्ते फिर से क्षेत्र का दौरा करेंगे. (SDM Karsog Omkant Thakur) (prashasan janta ke dwar karyakram)

SDM Karsog Omkant Thakur
SDM Karsog Omkant Thakur
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 12:59 PM IST

करसोग: हिमाचल के जिला मंडी में उपमंडल करसोग के तहत मंगलवार को प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंचे एसडीएम ओमकांत ठाकुर चुराग बाजार में फैली गंदगी से नाराज दिखे. जिस पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए बीडीओ चुराग को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने निर्देश जारी किए. इस दौरान एसडीएम ने चुराग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. वहीं, अब एक हफ्ते बाद एसडीए फिर से क्षेत्र का दौरा करेंगे.

प्रशासन के पास पहुंची 25 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा: हिमाचल प्रदेश में सरकार बदलने के बाद प्रशासन ने दूसरी बार करसोग उपमंडल के अंतर्गत चुराग पंचायत में जनता की सुनवाई की. इस से पूर्व 22 दिसंबर 2022 को खील पंचायत में पहला प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया था. प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में भी चुराग के लोगों ने दिलचस्पी दिखाई. जिसमें विभिन्न पंचायतों से लोग समस्याओं को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहीं, प्रशासन द्वारा अधिकतर समस्याओं को मौके पर निपटाया गया. एसडीएम ओमकांत के पास विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 25 शिकायतें पहुंची जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया गया है.

सफाई व्यवस्था में किया जाए सुधार: चुराग में हुई जन सुनवाई के दौरान न केवल लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ बल्कि बाजार में भी अब साफ सफाई की व्यवस्था में सुधार आएगा. पिछले कई सालों से बाजार में सफाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति है. यहां बस स्टैंड के समीप गंदगी जमा होने से नालियां बंद पड़ी हैं. जिस वजह से बाजार में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. ऐसे में लोगों को भी गंदगी की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसडीएम ओमकांत ठाकुर का कहना है कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई. जिनका मौके पर ही निपटारा किया गया. वहीं, सफाई व्यवस्था को ठीक करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: VVIP तामझाम कम करने की तैयारी में सुखविंदर सरकार, SDM व ADM को नहीं मिलेगा PSO

करसोग: हिमाचल के जिला मंडी में उपमंडल करसोग के तहत मंगलवार को प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंचे एसडीएम ओमकांत ठाकुर चुराग बाजार में फैली गंदगी से नाराज दिखे. जिस पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए बीडीओ चुराग को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने निर्देश जारी किए. इस दौरान एसडीएम ने चुराग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. वहीं, अब एक हफ्ते बाद एसडीए फिर से क्षेत्र का दौरा करेंगे.

प्रशासन के पास पहुंची 25 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा: हिमाचल प्रदेश में सरकार बदलने के बाद प्रशासन ने दूसरी बार करसोग उपमंडल के अंतर्गत चुराग पंचायत में जनता की सुनवाई की. इस से पूर्व 22 दिसंबर 2022 को खील पंचायत में पहला प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया था. प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में भी चुराग के लोगों ने दिलचस्पी दिखाई. जिसमें विभिन्न पंचायतों से लोग समस्याओं को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहीं, प्रशासन द्वारा अधिकतर समस्याओं को मौके पर निपटाया गया. एसडीएम ओमकांत के पास विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 25 शिकायतें पहुंची जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया गया है.

सफाई व्यवस्था में किया जाए सुधार: चुराग में हुई जन सुनवाई के दौरान न केवल लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ बल्कि बाजार में भी अब साफ सफाई की व्यवस्था में सुधार आएगा. पिछले कई सालों से बाजार में सफाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति है. यहां बस स्टैंड के समीप गंदगी जमा होने से नालियां बंद पड़ी हैं. जिस वजह से बाजार में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. ऐसे में लोगों को भी गंदगी की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसडीएम ओमकांत ठाकुर का कहना है कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई. जिनका मौके पर ही निपटारा किया गया. वहीं, सफाई व्यवस्था को ठीक करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: VVIP तामझाम कम करने की तैयारी में सुखविंदर सरकार, SDM व ADM को नहीं मिलेगा PSO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.