ETV Bharat / state

करसोग में SDM ने अधिकारियों संग की बैठक, सफाई व्यवस्था पर नगर पंचायत को फटकार

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 1:58 PM IST

करसोग में बुधवार को एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने विभागाध्यक्षों की बैठक ली. इस दौरान ओमकांत ठाकुर ने सभी अधिकारियों को रुके पड़े विकासकार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. जिसकी रिपोर्ट अगली मीटिंग में ली जाएगी. इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नगर पंचायत को फटकार भी लगाई.

करसोग में SDM ने अधिकारियों संग की बैठक
करसोग में SDM ने अधिकारियों संग की बैठक

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में बुधवार को एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने विभागाध्यक्षों की बैठक ली. इस दौरान ओमकांत ठाकुर ने सभी अधिकारियों को रुके पड़े विकासकार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. जिसकी रिपोर्ट अगली मीटिंग में ली जाएगी. एसडीएम ने उपमंडल के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकासकार्यों के बारे में रिपोर्ट ली और इन कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर विकास कार्यों को करवाने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आ रही है, तो विभागाध्यक्ष उन्हें इस बारे में अवगत करवाएं.

बाईपास के कार्य को जल्द किया जाए पूरा: करसोग बाजार में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को देखते हुए एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी को बाईपास का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा की करसोग बाजार में जाम लगाने के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बाईपास का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए, ताकि यहां ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सके. जिससे लोगों को बाजार में लगाने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

सफाई व्यवस्था को सुधरे नगर पंचायत: एसडीएम ओमकांत ठाकुर करसोग में सफाई व्यवस्था से खुश नहीं थे. उन्होंने नगर पंचायत को सफाई व्यवस्था को दरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि करसोग को स्वच्छ रखा जा सके. इसके अतिरिक्त एसडीएम ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की उपमंडल में स्थित स्कूलों व पेट्रोल पंपों पर समय-समय पर फायर संबंधी मौक ड्रिल की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में आपदा की स्थिति में किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान से बचा जा सके.

अवैध खनन नहीं होगा बर्दाश्त: एसडीएम ने कहा की उपमंडल में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा. उन्होंने उपमंडल में अवैध खनन की गतिविधियों पर भी सम्बन्धित विभाग को पैनी नजर रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर अवैध खनन का कोई भी मामला सामने आता है तो इस पर उचित कार्रवाई की जाए.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में हैं चार एकलव्य स्कूल, केंद्रीय बजट के बाद जगी अतिरिक्त शिक्षक मिलने की आस

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में बुधवार को एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने विभागाध्यक्षों की बैठक ली. इस दौरान ओमकांत ठाकुर ने सभी अधिकारियों को रुके पड़े विकासकार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. जिसकी रिपोर्ट अगली मीटिंग में ली जाएगी. एसडीएम ने उपमंडल के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकासकार्यों के बारे में रिपोर्ट ली और इन कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर विकास कार्यों को करवाने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आ रही है, तो विभागाध्यक्ष उन्हें इस बारे में अवगत करवाएं.

बाईपास के कार्य को जल्द किया जाए पूरा: करसोग बाजार में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को देखते हुए एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी को बाईपास का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा की करसोग बाजार में जाम लगाने के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बाईपास का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए, ताकि यहां ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सके. जिससे लोगों को बाजार में लगाने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

सफाई व्यवस्था को सुधरे नगर पंचायत: एसडीएम ओमकांत ठाकुर करसोग में सफाई व्यवस्था से खुश नहीं थे. उन्होंने नगर पंचायत को सफाई व्यवस्था को दरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि करसोग को स्वच्छ रखा जा सके. इसके अतिरिक्त एसडीएम ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की उपमंडल में स्थित स्कूलों व पेट्रोल पंपों पर समय-समय पर फायर संबंधी मौक ड्रिल की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में आपदा की स्थिति में किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान से बचा जा सके.

अवैध खनन नहीं होगा बर्दाश्त: एसडीएम ने कहा की उपमंडल में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा. उन्होंने उपमंडल में अवैध खनन की गतिविधियों पर भी सम्बन्धित विभाग को पैनी नजर रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर अवैध खनन का कोई भी मामला सामने आता है तो इस पर उचित कार्रवाई की जाए.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में हैं चार एकलव्य स्कूल, केंद्रीय बजट के बाद जगी अतिरिक्त शिक्षक मिलने की आस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.