सरकाघाट, मंडी : सरकाघाट क्षेत्र की भरनाल पंचायत में स्थित बाल आश्रम में बुधवार को 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए थे. उनका हाल चाल जानने और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने की व्यवस्था को जानने के लिए एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने बाल आश्रम का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने आश्रम के स्टाफ से पूरी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने संक्रमित आए बच्चों की पूरी देखभाल करने के लिए स्टाफ को निर्देश दिए गए. इस दौरान उन्होंने स्टाफ को कहा कि सभी बच्चों की देखभाल बेहतर ढंग से की जाए, ताकि संक्रमण फैलने की कोई वजह न रहे. इसके साथ ही संक्रमित बच्चों और अन्य बच्चों को जहां आइसोलेट किया गया था, उस स्थान पर जाकर एसडीएम ने हर व्यवस्था का जायजा लिया.
सभी बच्चों का रखा जाएगा पूरा ख्याल
आश्रम के प्रभारी प्रेम लाल ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की हर बार जांच करवाई जाती है. इस बार भी जांच करवाई गई तो बच्चे संक्रमित पाए गए, जबकि किसी भी बच्चे में लक्षण नहीं थे. उन्होंने एसडीएम को विश्वास दिलाया कि सभी बच्चों का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
बुधवार को आए थे एक साथ 11 बच्चे संक्रमित
बता दें कि बुधवार को बाल आश्रम में कोरोना के एक साथ 11 मामले आए थे, जोकि सभी बच्चे ही थे. क्षेत्र में रोजाना इस तरह से बढ़ रहे कोरोना के मामलों से हर कोई खौफ में हैं. उधर, प्रशासन के द्वारा कोरोना को काबू में लाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन यह सभी नाकाफी साबित हो रहे हैं. अब तक क्षेत्र में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 500 पार कर चुका है, जबकि अब तक करीब 12 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़े- मैक्लोडगंज के ये दो वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, 15 दिसंबर तक लागू रहेंगी पाबंदियां