मंडी: जिला मंडी में 1800 के करीब किसान अपात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा डकार गए हैं. इनमें अधिकतर किसान ऐसे हैं जो आयकर देने के बावजूद किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं. अपात्र होने के बावजूद किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले ऐसे लोगों से अब विभाग द्वारा 1 करोड़ 97 लाख की राशि वसूल की जाएगी.
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला में डेढ़ लाख के करीब किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं जिनमें 1800 के करीब किसान ऐसे हैं जो आयकर देने के बावजूद भी इस योजना का लाभ ले रहे है. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने बैंक खाता संख्या और आधार कार्ड नंबर से मिलान किया तो इस गड़बड़ी का पता चला है.
विभाग द्वारा यह राशि रिकवर की जाएगी
वहीं, उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टटल के सत्यापन की जांच के दौरान भी पकड़ में आए हैं और अब ऐसे लोगों से विभाग द्वारा यह राशि रिकवर की जाएगी, जिसके लिए विभागीय अधिकारी फील्ड में जाकर डाटा एकत्र कर रहे हैं.
अपात्रों की सूची लंबी होने की आशंका
आपको बता दें कि 10,000 से अधिक पेंशन लेने वाले सेवानिवृत्त कर्मी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं, अपात्र होने के बावजूद जिन लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है, ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे अपात्रों की सूची लंबी होने की आशंका भी जताई जा रही है जिसकी विभाग द्वारा जांच की जा रही है.