मंडी: जिला मंडी के सरकाघाट में होटल से तेंदुए की खाल और 14 नाखून बरामद मामले में आरोपी गुनाह कबूला है. गुरुवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया था. जहां पुछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इन तेंदुए ने इसकी छह बकरियों को मार डाला था. इसलिए उसने तेंदुए को मीट में जहर मिलाकर खिला दिया. जिस कारण तेंदुए की मौत हो गई.
उधर, अपना गुनाह कबूल करने के बाद सरकाघाट अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इस बात की पुष्टि करते हुए एसएचओ राजेश ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बयान दिया है कि दो साल पहले वह इन तेंदुओं के आतंक से बहुत दुखी था. इन तेंदुए ने उसकी छह बकरियों का मारकर अपना निवाला बनाया था. इसलिए उसने मीट में जहर देकर उनको मार डाला और बाद में उसने इसके कीमती अंगों को बचा लिया और बाकी सब फेंक दिया.
बता दें कि मंगलवार को जिला मंडी के सरकाघाट में पुलिस ने एक होटल से तेंदुए की 2 खाल, 14 नाखून और 10 दांत बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों खालों, नाखूनों और दांतों को जब्त करके आरोपी को हिरासत में ले लिया था और आज उसे अदालत में पेश किया गया, जहां उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-होटल से तेंदुए की खाल और 14 नाखून बरामद, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार