सरकाघाट: प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना को काबू करने के लिए लगाए गए कर्फ्यू का सरकाघाट व्यापार मंडल पहले से ही विरोध जता रहा है, लेकिन अब कारोबारी उग्र होने लगे हैं. कारोबारियों ने एसडीएम सरकाघाट को एक मांग पत्र देकर कहा है कि या तो पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जाए या फिर पूरी तरह से बाजार को खोल दिया जाए.
सरकार के द्वारा हार्डवेयर की दुकानों को खोलने का फैसला भी पूरी तरह से गलत है. सरकार के द्वारा केवल बड़े कारोबारियों को ही फायदा पहुंचाया जा रहा है ये कहां का न्याय है. छोटे कारोबारी कहां से गुजारा करेंगे. कहा कि इस तरह से बार बार र्क्फ्यू की अवधि बढ़ाना और बड़े कारोबारियों को लाभ देने से सरकार का दोगला चेहरा सामने आ रहा है.
छोटे कारोबारी आर्थिक हालातों से जूझ रहे हैं
व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज बाबा कोरोबारी विशाल, संजय, अभिशेक, अशोक आदि ने कहा कि सरकार के द्वारा जब से कर्फ्यू लगाया गया है तब से छोटे-छोटे कारोबारी आर्थिक हालातों से जूझ रहे हैं.
कारोबारी कर्जदार भी हो रहे हैं
उन्होंने कहा कि सभी बेरोजगार हो गए हैं. इसके साथ ही यह कारोबारी कर्जदार भी हो रहे हैं. बिना काम के कुछ नहीं हो पा रहा तो ऐसे में सरकार कारोबारियों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि या तो सभी को दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए या फिर पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए.
ये भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 78 लोगों की कोरोना से मौत