सरकाघाट: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में प्रति दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. मंडी जिला में कम्यूनिटि स्प्रेड की खतरा को देखते हुए और लोगों की से बरती जा रही लापरवाही के चलते बार एसोसिएशन सरकाघाट ने सिविल कोर्ट परिसर में सभी वकीलों और उनके क्लाइंट्स की एंट्री 30 सितंबर तक बंद कर दी है.
एसोसिएशन ने सर्व सहमति से यह निणर्य लिया है. यह निर्णय बार एसोसिएशन ने एक बैठक में लिया है. इसमें यह प्रावधान किया गया है कि अगर कोई बहुत ही जरूरी केस होगा तो कोर्ट को मेल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचित किया जाएगा.
बार एसोसिएशन के प्रधान तेज सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं में लाल सिंह, पंजाब सिंह, दिलेर सिंह, विदेश पालसरा, अजय जंवाल और शत्रुघ्न कश्यप ने बताया कि बार एसोसिएशन ने यह निर्णय कोरोना से बचाव के चलते लिया है. अब सभी वकील घरों से ही अपने केस की कार्रवाई को ऑनलाइन करेंगे. सभी वकीलों को सूचित कर दिया गया है कि वह अपने क्लाइंटों को भी इस बारे में सूचित करें कि कोर्ट में 30 सितंबर तक किसी की भी एंट्री नहीं होगी.
वकील भी अपना कार्य अपने अपने कार्यालयों से ऑनलान ही निपटाएं. उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में बैरिकेट्स भी लगा दिए जाएंगे ताकि कोई भी कोर्ट में प्रवेश न करें. उन्होंने सभी जनता से भी आग्रह किया है कि वह इस मुश्किल दौर में समझदारी का परिचय दें और कोर्ट में आने की बजाए अपने अधिवक्ता से अपने केस के बारे में विचार विमर्श कर लें.
ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल
ये भी पढ़ें: आज से मलमास की शुरुआत, 165 साल बाद श्राद्ध और नवरात्रों के बीच आया ये महीना