सुंदरनगर: सुंदरनगर की पंचायत समिति की पहली ही बैठक में जोरदार हंगामा हुआ. पंचायत समिति के 30 सदस्यों में 1 दर्जन सदस्यों ने विधिवत बैठक में आमंत्रित नहीं करने का अधिकारियों पर आरोप लगाया है. वहीं पंचायतों की ओर से करोड़ों रुपये के पंचायत समिति से अप्रूवल के लिए भेजे गए सेल्फ को लेकर भी विरोध जताया है.
पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि पंचायतों की ओर से ना तो बीडीसी सदस्यों को ग्राम सभाओं में आमंत्रित किया जाता है और ना ही पंचायतों में बैठने तक की व्यवस्था की गई है. ऐसे में पंचायतों द्वारा डाले गए सेल्फ को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं. सेल्फ के जनहित और लोगों से जुड़े ना होने के मनमर्जी के पास किए गए कार्यों को लेकर विरोध जताया गया है.
मंगलवार को सुंदरनगर पंचायत समिति के चेयरमैन राज कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने पंचायत समिति के बजट को एलोकेट करने, पंचायत समिति सभागार के ऊपर बनाए गए पंचायत समिति के गेस्ट हाउस में फर्नीचर की खरीद करने, दुकानों और पार्किंग के मामले रखे. इस दौरान समिति सदस्यों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से किए गए सवालों के जबाव पर समीक्षा की गई और सेल्फ अप्रूवल के लिए चर्चा की गई. बैठक में पंचायत समिति का बजट पास किया गया.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल में अब होगा फाइव डे वीक, सरकार ने बढ़ाई बंदिशें...जानें क्या हैं महत्वपूर्ण निर्णय