ETV Bharat / state

Mandi: करसोग में दोलगा कैंची में धंसी सड़क, PWD नहीं ले रहा सुध, सुक्खू सरकार की खुली पोल - PWD Department

मंडी जिले के करसोग की ग्राम पंचायत मैहरन में सुक्खू सरकार के व्यवस्था परिवर्तन के दावों की पोल खुल गई है. ग्राम पंचायत मैहरन के दोलगा कैंची में सड़क काफी हद तक धंस चुकी है, जिसकी विभाग ने कोई सुध नहीं ली है. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क किनारे पत्थर रख कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है.

Road sunk in Dolga scissors in Karsog of Mandi
मंडी के करसोग में दोलगा कैंची में धंसी सड़क
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 5:41 PM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दावा करने वाली सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की जिला मंडी में पोल खुलती नजर आ रही है. मंडी जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग के काम ने सुक्खू सरकार के दावों को खोखला साबित कर दिया है. बता दें कि उपमंडल करसोग में विकासखंड चुराग के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैहरन के दोलगा कैंची में सड़क धंस चुकी है, जिसकी विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी ग्राम पंचायत मैहरन के पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पिछली साल अगस्त माह 2022 में धंसी गई थी, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है. ऐसे में इस खतरनाक मोड़ पर हमेशा हादसा होने का डर बना रहता है.

कई गांव को जोड़ती है ये सड़क: मैहरन पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली ये सड़क कई गांव से भी जुड़ती है और बहुत से गांव इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं. इस सड़क मार्ग से होकर नाग ककनों, जेड, बडो, शाओ, जैंस, कांडी, फंडोल, सरेगड़ी, लहोट, दराहल व छींउंड आधी सहित साथ लगती ग्राम पंचायत बगशाड़ के तहत लगते क्षेत्रों की जनता का रोज का आना जाना है. इन दिनों क्षेत्र में मटर का सीजन भी पीक पर है. ऐसे में मटर की बोरियों से लदे वाहन भी रोजाना सड़क पर दौड़ रहे हैं. इस स्थिती में दौलगा कैंची में जरा सी चूक लोगों के जीवन को संकट में डाल सकती है.

Road sunk in Dolga scissors in Karsog Mandi
करसोग में दोलगा कैंची में धंसी सड़क

पत्थर रख कर पूरी कर ली जिम्मेदारी: सड़क धंसने का मामला जब लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के ध्यान में लाया था तो इस पर विभाग ने डंगा लगाने के लिए करीब 2.50 लाख का एस्टीमेट तैयार करने का दावा किया था. यही नहीं विभाग ने बरसात खत्म होने पर तुरंत प्रभाव से डंगे का कार्य शुरू करने का भी भरोसा यहां के लोगों को दिया था, लेकिन अब अगली बरसात आने में करीब 3 माह का समय शेष बचा है, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने अभी तक सड़क की सुध नहीं ली है. विभाग ने सड़क के साथ कुछ पत्थर रख कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है.

'जल्द कार्य किया जाएगा शुरू': अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि जल्द ही सड़क की मरम्मत की जाएगी. इसके लिए डंगे लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में फील्ड अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मगाण को गोद लेंगे करसोग के MLA दीपराज, आज भी जान खतरे में डाल सतलुज नदी पार करते हैं लोग, ग्रामीणों से मिलने पहुंचे विधायक, झूले में बैठकर पार की नदी

करसोग: हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दावा करने वाली सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की जिला मंडी में पोल खुलती नजर आ रही है. मंडी जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग के काम ने सुक्खू सरकार के दावों को खोखला साबित कर दिया है. बता दें कि उपमंडल करसोग में विकासखंड चुराग के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैहरन के दोलगा कैंची में सड़क धंस चुकी है, जिसकी विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी ग्राम पंचायत मैहरन के पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पिछली साल अगस्त माह 2022 में धंसी गई थी, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है. ऐसे में इस खतरनाक मोड़ पर हमेशा हादसा होने का डर बना रहता है.

कई गांव को जोड़ती है ये सड़क: मैहरन पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली ये सड़क कई गांव से भी जुड़ती है और बहुत से गांव इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं. इस सड़क मार्ग से होकर नाग ककनों, जेड, बडो, शाओ, जैंस, कांडी, फंडोल, सरेगड़ी, लहोट, दराहल व छींउंड आधी सहित साथ लगती ग्राम पंचायत बगशाड़ के तहत लगते क्षेत्रों की जनता का रोज का आना जाना है. इन दिनों क्षेत्र में मटर का सीजन भी पीक पर है. ऐसे में मटर की बोरियों से लदे वाहन भी रोजाना सड़क पर दौड़ रहे हैं. इस स्थिती में दौलगा कैंची में जरा सी चूक लोगों के जीवन को संकट में डाल सकती है.

Road sunk in Dolga scissors in Karsog Mandi
करसोग में दोलगा कैंची में धंसी सड़क

पत्थर रख कर पूरी कर ली जिम्मेदारी: सड़क धंसने का मामला जब लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के ध्यान में लाया था तो इस पर विभाग ने डंगा लगाने के लिए करीब 2.50 लाख का एस्टीमेट तैयार करने का दावा किया था. यही नहीं विभाग ने बरसात खत्म होने पर तुरंत प्रभाव से डंगे का कार्य शुरू करने का भी भरोसा यहां के लोगों को दिया था, लेकिन अब अगली बरसात आने में करीब 3 माह का समय शेष बचा है, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने अभी तक सड़क की सुध नहीं ली है. विभाग ने सड़क के साथ कुछ पत्थर रख कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है.

'जल्द कार्य किया जाएगा शुरू': अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि जल्द ही सड़क की मरम्मत की जाएगी. इसके लिए डंगे लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में फील्ड अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मगाण को गोद लेंगे करसोग के MLA दीपराज, आज भी जान खतरे में डाल सतलुज नदी पार करते हैं लोग, ग्रामीणों से मिलने पहुंचे विधायक, झूले में बैठकर पार की नदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.