ETV Bharat / state

करसोग में बखरोट से लुहरी तक चकाचक होगी सड़क, रिपेयरिंग का काम शुरू - बखरोट से लुहरी सड़क करसोग

करसोग में बखरोट-सनरली-केलोधार-लुहरी तक सड़क रिपेयर और मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया गया है. पीडब्ल्यू विभाग के मुताबिक जल्द ही इस कार्य को पूरा किया जाएगा. यही नहीं आने वाले समय में सड़क चकाचक रहे, इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने करीब 12 करोड़ का टेंडर भी लगा दिया है.

road
road
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 6:51 PM IST

मंडी: करसोग से रामपुर तक अब लोगों का सफर अब आरामदायक होने जा रहा है. उपमंडल के तहत पीडब्ल्यूडी ने बखरोट-सनरली-केलोधार-लुहरी तक सड़क रिपेयर और मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया गया है.

सड़क की हालत और अच्छी हो इसके लिए पैच वर्क भी किया जा रहा है. विभाग के मुताबिक जल्द ही इस कार्य को पूरा किया जाएगा. यही नहीं आने वाले समय में सड़क चकाचक रहे, इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने करीब 12 करोड़ का टेंडर भी लगा दिया है. राहत की बात ये है कि ये है कि टेंडर पीबीएमसी के आधार पर लगाया गया है. यानी जिस ठेकेदार को सड़क की टारिंग का कार्य आवार्ड होगा, अगले पांच साल तक सड़क के रखरखाव का जिम्मा भी उसी ठेकेदार का रहेगा. ऐसे में इस अवधि के दौरान अगर सड़क उखड़ती है तो ठेकेदार को ही इसकी मरम्मत भी करनी होगी.

वीडियो

करसोग से रामपुर को जोड़ने वाली ये सड़क लुहरी तक पीडब्ल्यूडी डिवीजन करसोग के तहत पड़ती है. इसको देखते हुए विभाग ने बखरोट से लुहरी तक करीब 42 किलोमीटर सड़क को चकाचक करने के लिए टेंडर लगाए हैं. रामपुर की ओर जाने वाली इस सड़क पर ट्रैफिक का बहुत अधिक दवाब है. इस सड़क से होकर रोजाना सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं इसमें सीमेंट से लदे ट्राले भी शामिल है. इस तरह ट्रैफिक का अधिक दवाब रहने से सड़क में जगह जगह पर गड्ढे पड़ गए हैं जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

पहले भी सड़क की खस्ताहालत की वजह से वाहनों को काफी नुकसान हो चुका है. जिस कारण लोग लंबे समय से सड़क का मरमत कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब सड़क की हालत सुधरने से लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. पीडब्ल्यूडी करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज ने बताया कि बखरोट से लुहरी तक करीब 42 किलोमीटर सड़क के रिपेयर और मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है. यही नहीं सड़क की हालत को और और सुधारने के लिए पैच वर्क भी किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पीबीएमसी में इस सड़क को पांच साल के लिए ठेकेदार को कार्य आवार्ड किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- डॉ. आलोक एमएस सिग्नेचर पुरस्कार से सम्मानित, सम्मान पाने वाले उत्तर भारत से एकमात्र डॉक्टर

मंडी: करसोग से रामपुर तक अब लोगों का सफर अब आरामदायक होने जा रहा है. उपमंडल के तहत पीडब्ल्यूडी ने बखरोट-सनरली-केलोधार-लुहरी तक सड़क रिपेयर और मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया गया है.

सड़क की हालत और अच्छी हो इसके लिए पैच वर्क भी किया जा रहा है. विभाग के मुताबिक जल्द ही इस कार्य को पूरा किया जाएगा. यही नहीं आने वाले समय में सड़क चकाचक रहे, इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने करीब 12 करोड़ का टेंडर भी लगा दिया है. राहत की बात ये है कि ये है कि टेंडर पीबीएमसी के आधार पर लगाया गया है. यानी जिस ठेकेदार को सड़क की टारिंग का कार्य आवार्ड होगा, अगले पांच साल तक सड़क के रखरखाव का जिम्मा भी उसी ठेकेदार का रहेगा. ऐसे में इस अवधि के दौरान अगर सड़क उखड़ती है तो ठेकेदार को ही इसकी मरम्मत भी करनी होगी.

वीडियो

करसोग से रामपुर को जोड़ने वाली ये सड़क लुहरी तक पीडब्ल्यूडी डिवीजन करसोग के तहत पड़ती है. इसको देखते हुए विभाग ने बखरोट से लुहरी तक करीब 42 किलोमीटर सड़क को चकाचक करने के लिए टेंडर लगाए हैं. रामपुर की ओर जाने वाली इस सड़क पर ट्रैफिक का बहुत अधिक दवाब है. इस सड़क से होकर रोजाना सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं इसमें सीमेंट से लदे ट्राले भी शामिल है. इस तरह ट्रैफिक का अधिक दवाब रहने से सड़क में जगह जगह पर गड्ढे पड़ गए हैं जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

पहले भी सड़क की खस्ताहालत की वजह से वाहनों को काफी नुकसान हो चुका है. जिस कारण लोग लंबे समय से सड़क का मरमत कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब सड़क की हालत सुधरने से लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. पीडब्ल्यूडी करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज ने बताया कि बखरोट से लुहरी तक करीब 42 किलोमीटर सड़क के रिपेयर और मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है. यही नहीं सड़क की हालत को और और सुधारने के लिए पैच वर्क भी किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पीबीएमसी में इस सड़क को पांच साल के लिए ठेकेदार को कार्य आवार्ड किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- डॉ. आलोक एमएस सिग्नेचर पुरस्कार से सम्मानित, सम्मान पाने वाले उत्तर भारत से एकमात्र डॉक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.