सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में रविवार को एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर प्रदेश पुलिस की गाड़ी व एक कार में जोरदार टक्कर हो गई. जानकारी के अनुसार रविवार को नेरचौक से सुंदरनगर की तरफ जा रही बीट कार नंबर एचपी- 33सी-6641 बिलासपुर की ओर से आ रही पुलिस वैन नंबर एचपी-24ए-7030 से नरेश चौक पर ऑटो को बचाते हुए जा भिड़ी.
इस दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार 4 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर मौके पर पहुंचे बीएसएल थाना कर्मियों ने जरूरी कार्रवाई के उपरांत दोनों वाहनों को सड़क से हटा साईड पर किया.
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बीएसएल कालौनी कमल कांत ने कहा कि दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते मामला दर्ज नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- करसोग सिविल अस्पताल से डॉक्टर्स के तबादलों से जनता निराश, इलाज के लिए करना पड़ेगा IGMC या मंडी का रुख