मंडी/बल्ह: मंडी जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हो रहे हादसों से कई लोग काल का ग्रास बन चुके हैं और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. अब एक और हादसा मंडी जिले के बल्ह में देर रात पेश आया है, जहां सुंदरनगर के सोहर निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार देर रात करीब दस बजे विकास ठाकुर, पुत्र रामकृष्ण, गांव सोहर, डाकघर बरोटी, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी कार नंबर HP 29A-7286 पर सवार होकर सुंदरनगर की ओर आ रहा था. इस दौरान किरतपुर मनाली फोरलेन पर देव श्री बाला कामेश्वर फिलिंग स्टेशन के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के बाई तरफ कार टक्कर मार दी और कार ट्रक के नीचे घुस गई. जिससे विकास गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज नेरचौक उपचार के लिए लाया गया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
शनिवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बिना कर्ज नहीं चलेगी हिमाचल की गाड़ी, वेतन -पेंशन पर खर्च हो रहा 40 फीसदी से अधिक बजट