मंडी: मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनारसा के समीप शनिवार को एचआरटीसी बस व एक जीप में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए. जिनमें एक घायल को कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे से एनएच पर लंबा जाम लग गया.
मंडी में HRTC बस व जीप में जोरदार भिड़ंत, दो घायल - हिमाचल प्रदेश
पनारसा में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस टेपर से औट जा रही थी. इस बीच अचानक मंडी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही जीप बस से टकरा गई. जिससे जीप में सवार दो लोग घायल हो गए.
बस और जीप में भिड़ंत.
मंडी: मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनारसा के समीप शनिवार को एचआरटीसी बस व एक जीप में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए. जिनमें एक घायल को कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे से एनएच पर लंबा जाम लग गया.
Intro:मंडी। मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनारसा के समीप शुक्रवार को एचआरटीसी बस व एक जीप में जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। जिनमें एक घायल को कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे से एनएच पर लंबा जाम लग गया।
Body:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पनारसा में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस टेपर से औट जा रही थी। इस बीच अचानक मंडी की तरफ़ से तेज़ रफ़्तार से आ रही जीप बस से टकरा गई। जिससे जीप सवार दो घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसएचओ औट ललित महंत ने तुरंत पुलिस टीम को मौक़े पर भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल करवाया। जबकि 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सीएचसी नगवाईं ले जाया गया। घायलों की पहचान मनीष 24 साल तथा धर्म चंद 72 साल निवासी सुंदरनगर घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद मनीष को कुल्लू रेफर किया गया है।
Conclusion:एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जिस कारण मुकद्दमा दर्ज नहीं हो पाया है।
photo sent through e mail.
Body:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पनारसा में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस टेपर से औट जा रही थी। इस बीच अचानक मंडी की तरफ़ से तेज़ रफ़्तार से आ रही जीप बस से टकरा गई। जिससे जीप सवार दो घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसएचओ औट ललित महंत ने तुरंत पुलिस टीम को मौक़े पर भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल करवाया। जबकि 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सीएचसी नगवाईं ले जाया गया। घायलों की पहचान मनीष 24 साल तथा धर्म चंद 72 साल निवासी सुंदरनगर घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद मनीष को कुल्लू रेफर किया गया है।
Conclusion:एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जिस कारण मुकद्दमा दर्ज नहीं हो पाया है।
photo sent through e mail.
Last Updated : Jun 22, 2019, 11:25 PM IST