धर्मपुर/मंडी: जयराम सरकार ने प्रदेश में बसें चलाने का निर्णय लिया है. कई दिनों से खड़ी इन बसों को सड़कों पर फिर से दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसी के चलते वर्कशॉप में बसों की मरम्मत की जा रही है. शनिवार को आरएम धर्मपुर नरेंद्र शर्मा ने सभी चालकों व परिचालकों को बुलाकर, उन्हें सरकार की ओर से निर्धारित शर्तों व नियमों की विस्तृत जानकारी दी.
आरएम ने कहा कि एक गाड़ी में केवल 22 सवारियां ही बैठेंगी और जो भी चालक व परिचालक ड्यूटी पर जाएगा, वह सबसे पहले अपनी थर्मल स्कैनिंग करवाएगा. मुंह पर मास्क व सेनिटाइजर होना अति आवश्यक है. चालक व परिचालक घर में कम से कम ही जाएं और डयूटी के बाद चालक व परिचालक के रेस्ट रूम में ही रूकें.
आरएम ने बताया कि सवारियों को सेनिटाइज करें और उन्हें मुंह में मास्क लगाने का आग्रह करें. गाड़ी को रूट में ले जाने से पहले व पंहुचने के बाद तुंरत सेनिटाइज करें. उन्होंने सभी चालकों व परिचालकों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को कहा. उन्होंने कहा कि जिन चालकों व परिचालकों ने यह ऐप डाउनलोड नहीं की है वह इसे तुंरत डाउनलोड करें और बसों में बैठने वाली सवारियों से भी इस ऐप को डाउनलोड करवाएं. उन्होंने चालकों व परिचालकों को सबसे पहले अपना ख्याल रखने के आदेश भी दिए.
आरएम ने कहा कि स्वयं को भी इस बीमारी से बचाएं. उन्होंने कहा कि बसें सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक चलेंगी और सात बजे के पहले सभी रूट बंद रहेंगे और शाम को भी 7 बजे के बाद के सभी रूट बंद रहेंगे. केवल सुबह सात बजे के बाद व शाम को सात बजे के पहले सभी रूट निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलते रहेंगे. सभी बस स्टेंड में इसी को लेकर हलचल देखी जा सकती है.