सुंदरनगर/मंडी: नगर परिषद सुंदरनगर के वार्डों के आरक्षण के लिए शनिवार को ड्रा निकाले गए. यह सारी प्रक्रिया एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान के नेतृत्व में की गई. डीसी मंडी की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार नगर परिषद सुंदरनगर के वार्डों के आरक्षण का ड्रा निकाल दिया गया है.
एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रक्रिया के बाद नगर परिषद सुंदरनगर के कुल 13 वार्डों में से वार्ड नंबर 1,2,3,7 और 9 ओपन वार्ड घोषित किए गए. साथ ही वार्ड नंबर 4,8,10,11 और 13 महिलाओं के लिए और वार्ड नंबर 5 और 12 अनुसूचित जाति के लिए, वार्ड नंबर-6 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वर्ग में शामिल कर दिए गए हैं.
इस मौके पर तहसीलदार हरीश शर्मा, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया,नप अध्यक्ष पूनम शर्मा, तीन प्रबुद्ध लोगों में से एडवोकेट पंडित अरूण प्रकाश आर्य, जितेंद्र शर्मा व व्यापार मंडल से घनश्याम महाजन,डीएफओ सुकेत सुभाष पराशर,विद्युत विभाग के अधिषाशी अभियंता विकास शर्मा सहित अन्य नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: सरकाघाट में आवारा बैल की टक्कर से 36 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक की मौत
ये भी पढ़ें: कुल्लू: जिभी घाटी में एक सितंबर से शुरू होगा पर्यटन कारोबार