करसोग: मंडी के करसोग में 16 हजार एपीएल परिवारों को बड़ी राहत मिली है. सरकार ने 16 हजार एपीएल परिवारों के लिए सस्ते राशन का कोटा बढ़ा दिया है. एपीएल परिवारों को अगले महीने से बढ़ी हुई मात्रा में राशन का कोटा मिलेगा.
सरकार ने आटे और चावल की मात्रा में आधा-आधा किलो की बढ़ोतरी की है. इस तरह से जून महीने में एपीएल परिवारों को 13 किलो आटा और 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा. वर्तमान में एपीएल परिवारों को 12.50 किलो आटा और 5.50 किलो चावल दिया जा रहा है. एपीएल परिवारों को डिपुओं में 10 रुपये किलो चावल और 8.60 रुपये किलो आटा दिया जाता है.
मंडी जिला के खाद्य नियंत्रक लक्ष्मण सिंह कनैट का कहना है सरकार ने जून महीने के लिए सस्ते राशन का आवंटन कर दिया है. इसके मुताबिक अगले महीने एपीएल परिवारों को बढ़ी हुई मात्रा में चावल और आटे का कोटा दिया जाएगा. इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.