ETV Bharat / state

पिछले 3 सालों में सुंदरनगर शहर में हुई इतनी सड़क दुर्घटनाएं, हादसों के ग्राफ में कमी - Sundernagar latest news

हिमाचल प्रदेश में मंडी के सुंदरनगर में पिछले 3 वर्ष में 50 दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हुए हैं. हादसों में कमी का कारण शहर में हाईवे पर डिवाइडर लगने के साथ हाईवे के साथ बने फुटपाथ हैं. जिस कारण लोग फुटपाथ पर चल रहे हैं. इसके साथ ही सुंदरनगर शहर के ललित चौक पर ओवरहेड ब्रिज और विश्रामगृह चौक पर भूमिगत मार्ग का निर्माण भी किया जा रहा है. जिससे भी आने वाले समय में हादसों पर और लगाम लगेगी.

Reduction in the graph of road accidents in Himachal, हिमाचल में सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में कमी
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 3:38 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र में पिछले 3 वर्ष में 50 दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हुए हैं. जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई तो कई लोग घायल हुए. हादसों के पीछे सबसे बड़ा कारण नशे में वाहन चलाना और लापरवाही रहा है, लेकिन धीरे-धीरे अब इन हादसों के ग्राफ में कमी आ रही है.

हादसों में कमी का कारण शहर में हाईवे (Highway) पर डिवाइडर लगने के साथ हाईवे के साथ बने फुटपाथ (Footpath) हैं. जिस कारण लोग फुटपाथ पर चल रहे हैं. इसके साथ ही सुंदरनगर शहर के ललित चौक पर ओवरहेड ब्रिज और विश्रामगृह चौक पर भूमिगत मार्ग का निर्माण भी किया जा रहा है. जिससे भी आने वाले समय में हादसों पर और लगाम लगेगी.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस भी लगातार प्रयास कर रही है

इसके साथ ही हादसों पर लगाम लगाने के लिए सुंदरनगर पुलिस भी लगातार प्रयास कर रही है और काफी हद तक सफल भी हो रही है. वहीं, इस बारे में जब डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह (DSP Sundernagar Gurbachan Singh) से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों में शहरी क्षेत्र में दोपहिया वाहन चालकों के 50 हादसों के मामले सामने आए हैं.

उन्होंने कहा कि हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार लापरवाह वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जा रहा है. जिसमें कई लोगों से अभी तक लाखों रुपए का चालान भी वसूला गया है और कुछ मामले कोर्ट में भी प्रेषित किए गए हैं.

ललित चौक पर ओवरहेड ब्रिज व विश्रामगृह चौक पर भूमिगत मार्ग का निर्माण

वहीं, इस बारे में जब स्थानीय निवासी इंदर कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) व स्थानीय विधायक राकेश जमवाल पिछले लंबे समय से शहर में हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए कामयाब हुए हैं, क्योंकि उनके द्वारा शहर में ललित चौक पर ओवरहेड ब्रिज व विश्रामगृह चौक पर भूमिगत मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है.

फुटपाथ बनने से सड़क हादसों पर लगाम

उन्होंने कहा कि शहर के हाईवे पर लगे डिवाइडरों और हाईवे के किनारे फुटपाथ (Footpath) बनने से सड़क हादसों पर काफी लगाम लगी है. मामले को लेकर स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि क्षेत्र में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा कार्य कदम उठाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि शहर में ओवरहेड ब्रिज (Overhead bridge) और भूमिगत मार्ग का निर्माण किया जा रहा है और इसके साथ ही शहर की सड़कों पर डिवाइडर भी लगाए गए हैं, ताकि हादसों पर लगाम लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें- विधायक प्राथिमिकता बैठक में बोले सीएम, कहा: विधायकों के सुझावों को गम्भीरता से लें अधिकारी

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र में पिछले 3 वर्ष में 50 दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हुए हैं. जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई तो कई लोग घायल हुए. हादसों के पीछे सबसे बड़ा कारण नशे में वाहन चलाना और लापरवाही रहा है, लेकिन धीरे-धीरे अब इन हादसों के ग्राफ में कमी आ रही है.

हादसों में कमी का कारण शहर में हाईवे (Highway) पर डिवाइडर लगने के साथ हाईवे के साथ बने फुटपाथ (Footpath) हैं. जिस कारण लोग फुटपाथ पर चल रहे हैं. इसके साथ ही सुंदरनगर शहर के ललित चौक पर ओवरहेड ब्रिज और विश्रामगृह चौक पर भूमिगत मार्ग का निर्माण भी किया जा रहा है. जिससे भी आने वाले समय में हादसों पर और लगाम लगेगी.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस भी लगातार प्रयास कर रही है

इसके साथ ही हादसों पर लगाम लगाने के लिए सुंदरनगर पुलिस भी लगातार प्रयास कर रही है और काफी हद तक सफल भी हो रही है. वहीं, इस बारे में जब डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह (DSP Sundernagar Gurbachan Singh) से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों में शहरी क्षेत्र में दोपहिया वाहन चालकों के 50 हादसों के मामले सामने आए हैं.

उन्होंने कहा कि हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार लापरवाह वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जा रहा है. जिसमें कई लोगों से अभी तक लाखों रुपए का चालान भी वसूला गया है और कुछ मामले कोर्ट में भी प्रेषित किए गए हैं.

ललित चौक पर ओवरहेड ब्रिज व विश्रामगृह चौक पर भूमिगत मार्ग का निर्माण

वहीं, इस बारे में जब स्थानीय निवासी इंदर कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) व स्थानीय विधायक राकेश जमवाल पिछले लंबे समय से शहर में हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए कामयाब हुए हैं, क्योंकि उनके द्वारा शहर में ललित चौक पर ओवरहेड ब्रिज व विश्रामगृह चौक पर भूमिगत मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है.

फुटपाथ बनने से सड़क हादसों पर लगाम

उन्होंने कहा कि शहर के हाईवे पर लगे डिवाइडरों और हाईवे के किनारे फुटपाथ (Footpath) बनने से सड़क हादसों पर काफी लगाम लगी है. मामले को लेकर स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि क्षेत्र में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा कार्य कदम उठाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि शहर में ओवरहेड ब्रिज (Overhead bridge) और भूमिगत मार्ग का निर्माण किया जा रहा है और इसके साथ ही शहर की सड़कों पर डिवाइडर भी लगाए गए हैं, ताकि हादसों पर लगाम लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें- विधायक प्राथिमिकता बैठक में बोले सीएम, कहा: विधायकों के सुझावों को गम्भीरता से लें अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.