मंडी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जीवन बीमा शाखा कार्यालय ने डेवलपमेंट मैनेजर के 7 पदों को भरने के लिए बेरोजगार पुरुष एवं महिला युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे. इनके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता बीबीए, एमकॉम और एमबीए पास रखी गई है. इन पदों के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए और उनका नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए.
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी एसआर कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक अपने साथ सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनेफाईड की एक प्रति, चार पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ व आधार कार्ड की प्रति, रोजगार पहचान पत्र और अपना रिज्यूम लेकर आएं. उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा.
इच्छुक आवेदक 20 नवंबर को सुबह 10 बजे मकान नं. 110-13, नजदीक हिम ऊर्जा कार्यालय, सदर थाना के पास, पड्डल मंडी में साक्षात्कार के लिए पहुंचें. उपरोक्त कंपनी द्वारा चयनित आवेदकों को 2 लाख से 2.70 लाख रुपये वार्षिक पैकेज दिया जाएगा.